IPL में न बिकने वाले केन विलियमसन और SRH के पूर्व कप्तान ने इस PSL फ्रेंचाइज से मिलाया हाथ, जानें किस टीम से खेलेंगे दिग्गज सितारे

IPL में न बिकने वाले केन विलियमसन और SRH के पूर्व कप्तान ने इस PSL फ्रेंचाइज से मिलाया हाथ, जानें किस टीम से खेलेंगे दिग्गज सितारे
आईपीएल मैच के दौरान बोल्ड होते केन विलियमसन

Highlights:

केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर पीएसएल खेलेंगे

दोनों को कराची किंग्स ने खरीदा है

आईपीएल और पीएसएल की तारीखें टकराएंगी

केन विलियमसन पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्हें कराची किंग्स ने पीएसएल ड्रॉफ्ट में लिया. ऐसे में वो सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करते हुए नजर आएंगे. विलियमसन ने खुद को उस वक्त पीएसएल में रजिस्टर्ड किया था जब आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला था. विलियमसन को पीएसएल में भी किसी ने नहीं लिया. लेकिन फिर कराची किंग्स ने सप्लिमेंट्री राउंड में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान को अपना बनाया. 

SA20 में हिस्सा ले रहे हैं विलियमसन

विलियमसन फिलहाल SA20 में डर्बन जायट्स की तरफ से खेल रहे हैं. ऐसे में इस बल्लेबाज ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ 40 गेंद पर 60 रन ठोके. विलियमसन को लंबे फॉर्मेट का सबसे तगड़ा बल्लेबाज बताया जाता है. ऐसे में देखना होगा कि टी20 फॉर्मेट में ये खिलाड़ी कराची किंग्स के लिए क्या कमाल करता है. 

वॉर्नर भी इस साल पीएसएल में खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्हें भी आईपीएल नीलामी के दौरान कोई खरीदार नहीं मिला था. पाकिस्तान सुपर लीग की एक फ्रेंचाइज को कुल 8 रिटेंशन्स की इजाजत थी. जबकि तीन टीमों ने पूरे कोटे का इस्तेमाल किया. वहीं तीन टीमों ने 7 खिलाड़ियों को लिया. वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद की फ्रेंचाइज साल 2016 में खिताब जीत चुकी है. 

बता दें कि पहली बार पीएसएल और आईपीएल के बीच टक्कर होगी. इस दौरान अप्रैल- मई में कई बड़े खिलाड़ियों को इन लीग्स में हिस्सा लेते हुए फैंस देख सकेंगे. विलियमसन पहले ही न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को बाहर कर चुके हैं. लेकिन अगर टीम को इंटनरेशनल क्रिकेट में उनकी जरूरत हुई तो वो एंट्री करने के लिए तैयार हैं. 

कराची किंग्स की पूरी टीम:

अब्बास अफरीदी, एडम मिल्ने, डेविड वार्नर, हसन अली, जेम्स विंस, खुशदिल शाह, इरफान खान नियाजी, शान मसूद, आमेर जमाल, अराफात मिन्हास, टिम सीफर्ट, जाहिद महमूद, लिटन दास, मीर हमजा, केन विलियमसन, मिर्जा मामून, इम्तियाज मोहम्मद नबी, ओमैर बिन यूसुफ, फवाद अली, रियाजुल्लाह.

ये भी पढ़ें