WI vs AUS : ऑस्ट्रेलियाई टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है. इसके बाद तीसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के शमार जोसेफ ने कहर बरपाया और चार विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया. शमार के अलावा रही सही कसर जेडन सील्स ने तीन विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम 225 रन पर सिमट गई. जिससे वेस्टइंडीज की टीम अभी मैच में मजबूत नजर आ रही है.
शमार जोसेफ ने बरपाया कहर
वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाजी में शमार जोसेफ ने सबसे अधिक चार विकेट तो तीन विकेट जेडन सील्स ने झटके. इसके अलावा तीन विकेट जस्टिन ग्रीव्स ने भी लिए. ऑस्ट्रेलिया के जवाब में पहले दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने नौ ओवर तक बल्लेबाजी की और एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए थे.
अब कैरेबियाई बल्लेबाज बड़ा टोटल बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेलना चाहेंगे.