चहल ने झटके छह विकेट
नॉर्थहैम्पटन के मैदान में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-2 का 41वां मैच डर्बीशर और नॉर्थहैम्पटनर के बीच जारी है. 29 जुलाई से शुरू होने वाले इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने पहली पारी में फिरकी से कमाल कर दिया. चहल ने डर्बीशर के खिलाफ 33.2 ओवर में 118 रन देकर छह विकेट झटके और उनका ये काउंटी क्रिकेट में इस सीजन का पहला पांच विकेट हॉल भी बना. इससे पहले चहल ने केंट के खिलाफ 51 रन देकर चार विकेट झटके थे, जबकि इसके बाद मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में चहल ने 175 रन दिए और उनको एक भी विकेट नहीं मिला था.
112 रन पीछे चहल की टीम
अब चहल की फिरकी के बावजूद डर्बीशर ने हालांकि बहुत अधिक विशाल तो नहीं लेकिन मजबूत स्कोर बना लिया था. डर्बीशर के लिए नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए मार्टिन एंडरसन ने 148 गेंद में 14 चौके से 105 रन की पारी खेली. जिससे कभी 89 पर पांच विकेट खोने वाली डर्बीशर की टीम ने पहली पारी में 377 रन का टोटल बनाया. इसके जवाब में चहल की टीम नॉर्थहैम्पटनर ने पहली पारी में पांच विकेट पर 265 रन बना लिए थे. जो कि अभी भी 112 रन पीछे है.
ये भी पढ़ें :-