UEFA Champions League Final 2022: लिवरपूल या रियल मैड्रिड? जानिए फॉरवर्ड लाइन में किसका बिगड़ेगा खेल और कौन पड़ेगा भारी

UEFA Champions League Final 2022: लिवरपूल या रियल मैड्रिड? जानिए फॉरवर्ड लाइन में किसका बिगड़ेगा खेल और कौन पड़ेगा भारी

लीवरपूल या रियल मैड्रिड, चैंपियंस लीग में किसका जलवा दिखेगा, दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक अटैकिंग खिलाड़ी मौजूद हैं. फिर वो स्ट्राइकर हो या विंगर और इस फाइनल में दोनों ही टीमें अपने फॉरवर्ड खिलाड़ियों पर ज़्यादा निर्भर भी रहेंगी. अगर बात लीवरपूल की हो तो उनके पास सलाह, माने, जोटा, डिआज़ और फरमीनो जैसे खिलाड़ियों की भरमार है. उन्होंने इस साल प्रीमियर लीग से लेकर चैंपियंस लीग में शानदार प्रदर्शन किया है. लीवरपूल 4-3-3 फार्मेशन पर ही ज़्यादातर खेलती रही है. ऐसे में जुर्गेन क्लोप्प के पसंदीदा विकल्प सलाह, माने और जोटा बनते हैं जो बेहतर क्रॉसिंग और तेज़ रफ़्तार के लिए जाने जाते हैं और इनके पास चैंपियंस लीग खेलने का काफी अनुभव भी है.

 

सलाह पड़ेंगे भारी

रियल मेड्रिड को किसी खिलाड़ी से सबसे ज़्यादा खतरा होगा तो वो मोहम्मद सलाह से होगा. वे प्रीमियर लीग में 23 गोल मार के गोल्डन बूट भी जीत चुके हैं. ऐसे में उनका आत्मविश्वास ज़्यादा होगा लेकिन सिर्फ इकलौती वजह नहीं है. दरअसल 2018 में रियल मेड्रिड से फाइनल हारने के बाद मोहम्मद सलाह इसी बात का इंतज़ार भी कर रहे थे कि वे कैसे बदला लिया जाए. इस साल सेमीफइनल मैच जीतने के बाद उन्होंने यह तक कह डाला था कि फाइनल में उन्हें अपनी टीम के खिलाफ रियल मेड्रिड को देखना पसंद होगा. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर लिखा एक पुराना हिसाब बाकि है. ज़ाहिर है इस वजह से सलाह, मेड्रिड को फाइनल में हराना भी चाहेंगे.

 

क्या कहता है चैंपियंस लीग में लीवरपूल का अटैक 

खिलाड़ी मैच गोल्सअटेम्प्टऑन टार्गेटऑफ़ टार्गेटब्लॉक्ड
मोहम्मद सलाह1283416117
सादियो माने12518765
रॉबर्टो फर्मिनो6512525
डिओगो जोटा10114635
लुई डियाज6218756

 

बेजेंमा पर निर्भर है मेड्रिड

अगर बात रियल मेड्रिड की हो तो उनका अटैक थोड़ा अलग है. मेड्रिड की टीम ज़्यादातर करीम बेंजेमा पर निर्भर है. 4-3-3 के फॉर्मेशन से रियल मेड्रिड ने भी काफी जीत दर्ज की है. मिडफ़ील्ड में मोड्रिच और क्रूस जैसे खिलाड़ियों की मदद से मेड्रिड के फॉरवर्ड खिलाड़ी मैदान को ज़्यादा फैलाकर इस्तेमाल कर पाते हैं. अटैकिंग विकल्प में इस टीम की उम्मीद होगी बेंजेमा, विनिसियस, रोड्रिगो और मोड्रिच जैसे सितारों पर. 36 साल की उम्र में लुका मोड्रिच टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. गोल करने से लेकर बॉल मेकिंग तक सब चीज़ों में वे सक्षम हैं और इस पर बेंजेमा का साथ मेड्रिड के अटैक को काफी खतरनाक बनता है.

 

क्या कहता है रियल मेड्रिड का अटैक 

खिलाड़ी मैच गोल्सअटेम्प्टऑन टार्गेटऑफ़ टार्गेटब्लॉक्ड
करीम बेंजेमा11154523139
विनिसियस जूनियर123267109
रोड्रिगो105231076
लुका मोड्रिच11014536

 

मेड्रिड ने सबको चौंकाया

रियल मेड्रिड ने इस साल चैंपियंस लीग में वो कर दिखाया है जो इस टीम ने इससे पहले इतने बार कभी नहीं किया. राउंड ऑफ़ 16 से लेकर सेमीफइनल तक हर मैच में रियल मेड्रिड ने ज़बरदस्त कमबैक कर जीत हासिल की है और वो भी पीएसजी, चेल्सी और मेनचेस्टर सिटी जैसी टीमों के सामने. सभी मैचों में एक चीज़ कॉमन थी और वो है रियल मेड्रिड के अटैकर्स का कमबैक. भले ही लीवरपूल एक युवा टीम ज़रूर है जो अच्छे फॉर्म में है लेकिन उनके सामने 13 बार की चैंपियन टीम है जिसे इस साल किसी ने भी फाइनलिस्ट के तौर पर नहीं देखा था. इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों ही टीमों के पास दमखम वाले अटैकर्स हैं. देखना दिलचस्प होगा की किस टीम का अटैक किस पर भरी पड़ता है और कौन अपनी टीम के लिए जीत का हीरो बनता है.

 

इन आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों ही टीमों के पास दमखम वाले अटैकर्स हैं. देखना दिलचस्प होगा की किस टीम का अटैक किस पर भरी पड़ता है और कौन अपनी टीम के लिए जीत का हीरो बनता है.