When and Where to Watch Champions League Final : कब, कितने बजे किस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे चैंपियंस लीग का फाइनल, जानें पूरी डिटेल

When and Where to Watch Champions League Final : कब, कितने बजे किस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे चैंपियंस लीग का फाइनल, जानें पूरी डिटेल

यूएफा चैंपियंस लीग का फाइनल मुकाबला (UEFA Champions League Final 2023) इस्तांबुल में शनिवार यानि 10 जून की रात को खेला जाना है. जिसमें इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी का सामना इटली की इंटर मिलान टीम से होना है. प्रीमियर लीग और एफए कप जीतने के बाद सिटी की टीम जहां खिताबी जीत की हैट्रिक जमाना चाहेगी. वहीं मिलान की टीम साल 2010 के 13 साल बाद चैंपियंस लीग के खिताब का सुखा समाप्त करना चाहेगी. मिलान की टीम अभी तक तीन बार चैंपियंस लीग का खिताब जीत चुकी है. जबकि सिटी की टीम पहली बार चैंपियंस लीग को अपने नाम करने मैदान में उतरेगी. ऐसे में ये मैच भारत में किस समय और कहां खेला जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब भी सामने आ गए हैं.

 

यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League Final 2023) में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला कहां खेला जाएगा?
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला इस्तांबुल में खेला जाएगा.

 

यूएफा चैंपियंस (UEFA Champions League Final 2023) लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा?
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला भारत में 10 जून की रात साढ़े बारह बजे शुरू होगा.

 

यूएफा चैंपियंस (UEFA Champions League Final 2023) लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला अतातुर्क ओलिंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League Final 2023) में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला भारत में किस चैनल पर आएगा?
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला भारत में सोनी नेटवर्क में देखा जा सकता है.

 

यूएफा चैंपियंस लीग (UEFA Champions League Final 2023) में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला भारत में किस प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम होगा?
यूएफा चैंपियंस लीग में मैनचेस्टर सिटी vs इंटर मिलान का फाइनल मुकाबला भारत में सोनी लिव एप पर लाइव स्ट्रीम होगा.


मैनचेस्टर सिटी की टीम: स्टीफन ओर्टेगा, एडर्सन, स्कॉट कार्सन, काइल वॉकर, रुबेन डायस, जॉन स्टोन्स, नाथन एके, आयमेरिक लापोर्टे, सर्जियो गोमेज़, मैनुअल अकांजी, काल्विन फिलिप्स, इल्के गुंडोगन, जैक ग्रीलिश, रोड्री, केविन डी ब्रुइन, बर्नार्डो सिल्वा, रियाद महरेज़, मैक्सिमो पेरोन, फिल फोडेन, एर्लिंग हालैंड, जूलियन अल्वारेज़.

 

इंटर मिलान की टीम: समीर हैंडानोविक, एलेक्स कॉर्डेज़, आंद्रे ओनाना, डेनज़ेल डम्फ़्रीज़, स्टीफ़न डी व्रिज, राउल बेलानोवा, फ्रांसेस्को एसरबी, फेडेरिको डिमार्को, डैनिलो डी'अम्ब्रोसियो, मैटेओ डार्मियन, मिलान स्क्रिनियर, एलेसेंड्रो बस्तोनी, रॉबर्टो गागलियार्डिनी, रॉबिन गोसेंस, क्रिस्टजन असलानी, हकान कैलहानोग्लु, हेनरिख खितर्यान, निकोलो बरेला, मार्सेलो ब्रोज़ोविक, एडिन ड्यूजेको, लुटारो मार्टिनेज, जोकिन कोरिया, रोमेलु लुकाकू. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Champions League Final : खिताबी हैट्रिक जमाने उतरेगी मैनचेस्टर सिटी, फाइनल में तीन बार की चैंपियन इंटर मिलान से होगा महामुकाबला

IND vs AUS WTC Final: भारत ने तीसरे दिन किया पलटवार, रहाणे-शार्दुल की बैटिंग के बाद गेंदबाजों ने दिखाया दम पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी