FIFA World Cup 2022 में बना 'महारिकॉर्ड', 92 सालों के इतिहास में पहली बार दागे गए इतने गोल

FIFA World Cup 2022 में बना 'महारिकॉर्ड', 92 सालों के इतिहास में पहली बार दागे गए इतने गोल

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) पर जहां लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में हराकर कब्जा जमाया. वहीं इस एडिशन में रिकॉर्ड दनादन गोल दागे गए. जिसके चलते फीफा वर्ल्ड कप के 92 सालों का रिकॉर्ड भी बन गया. इतना ही नहीं फाइनल मैच में अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच समय की समाप्ति तक 3-3 स्कोर था. यानि कुल 6 गोल दागे गए. जिसके चलते फाइनल में भी एक बड़ा रिकॉर्ड बन गया.

कैसा था फॉर्मेट 
कतर में खेले गए वर्ल्ड कप के फॉर्मेट की बात करें तो ग्रुप स्टेज में सभी 32 टीमों को ग्रुप स्टेज में तीन-तीन लीग मैच खेलने थे. इसके बाद राउंड ऑफ़ 16, क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फिर फाइनल मैच खेला गया. इस तरह साल 1998 में फ्रांस में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब कतर वर्ल्ड कप में 32 टीमों के बीच कुल 64 मैच खेले गए.

गोल का बना महा रिकॉर्ड 
इस तरह 64 मैचों के दौरान सभी 32 देशों के खिलाड़ियों ने मिलकर दनादन गोल दागे और कुल 172 गोल दागे गए. जो कि फीफा वर्ल्ड कप 1930 के बाद से लेकर अभी तक खेले गए वर्ल्ड कप में दागे जाने वाले सबसे अधिक गोल है. इससे पहले साल 2014 वर्ल्ड कप में 171 गोल दागे गए थे. हालांकि ये रिकॉर्ड साल 2026 फीफा वर्ल्ड कप में टूट सकता है क्योंकि अगले एडिशन में 32 की जगह 48 टीमें भाग लेंगी और 80 से 104 मैच खेले जा सकते हैं.