कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World CUP 2022) के दौरान ईरान (Iran vs Wales) की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद उसके पड़ोसी मुल्क वेल्स को धूल चटा दी. ईरान की तरफ से मैच के इंजुरी टाइम में रोज़बेह चेशमी (90'+8') मिनट और फिर रामीन ने (90'+11') मिनट यानि तीन मिनट के भीतर दो गोल लगातार दागकर मैच का रुख पलट दिया. जिसके चलते कतर के अहमद बिन अली स्टेडियम से वेल्स के फैंस को निराश होकर जाना पड़ा. इस जीत के साथ ही अब ग्रुप बी में ईरान के नाम दो मैचों में एक जीत और एक हार से तीन अंक हो गए हैं. जिसके चलते वह अगले राउंड ऑफ़ 16 में जाने की दावेदार भी बनी हुई है. ईरान का अगला मुकाबला यूएस से होगा.
वार के चलते नहीं हुआ गोल
गौरतलब है कि मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने दमदार शुरुआत की और ऐसा मना जा रहा था कि वेल्स की टीम ईरान पर भारी पड़ सकती है. हालांकि कागजों पर बात की जाए तो वेल्स की टीम जहां फीफा रैंकिंग में 19वें स्थान पर है तो ईरान उससे बस एक कदम पीछे 20वें स्थान पर काबिज हैं. ऐसे में टक्कर का मुकाबला देखने को मिला और मैच के 12वें मिनट में किफ़र मूर ने शानदार हेडर मारा लेकिन ईरान के गोलकीपर ने बेहतरीन अंदाज में उसे गोल पोस्ट में जाने से बचा लिया. इसके ठीक पांच मिनट बाद ईरान के अली गोलिज़ादेह ने गेंद को गोल पोस्ट के अंदर भेज दिया मगर वार के चलते इस गोल को अमान्य करार दिया गया. इस तरह दो बड़े मौके असफल होने के कारण पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ.
अंतिम समय में बदला खेल
मैच के दूसरे हाफ में अब ईरान और वेल्स के खिलाड़ियों ने गोल करने के लिए पूरा जोर लगाना शुरू कर डाला. हालांकि ईरान के खिलाड़ी वेल्स के डिफेंस को भेद नहीं पा रहे थे. वहीं वेल्स के स्ट्राइकर भी ईरान के खेमे में हलचल पैदा नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में दूसरा हाफ समाप्त होने के बाद इंजुरी टाइम जोड़ा गया. इसमें ईरान के खिलाड़ियों ने अपना सबकुछ झोंक दिया और मैच के 98वें यानि (90'+8') मिनट में ईरान के चेशमी ने वेल्स के डिफेंस को चकमा देते हुए शानदार गोल दाग दिया. इस गोल के साथ ही मैदान में मौजूद 40 हजार फैंस के बीच ईरान के फैंस का जश्न देखने लायक था. इस तरह पहला गोल होने के बाद वेल्स अपनी हार बचाता कि ठीक तीन मिनट बाद एक और गोल ईरान के रामीन रेजाइन ने (90'+11') मिनट में दागकर उसकी जीत सुनिश्चित कर डाली. इसके बाद ही समय समाप्त हो गया और ईरान ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की पहली जीत दर्ज की.