ISL Final 2024: मुंबई सिटी एफसी ने दूसरी बार ISL खिताब पर किया कब्जा, मोहन बागान को फाइनल में चटाई 3-1 से धूल
ISL Final 2024: पहले हाफ में 1-0 की लीड हासिल करने वाली मोहन बागान की टीम को दूसरे हाफ में 3 गोल खाने पड़े और मुंबई सिटी एफसी ने खिताब पर कब्जा जमा लिया.