नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (ISL) का 2021-22 सीजन अपने अंतिम पडाव पर आ पहुंचा है और केरला ब्लास्टर्स एफसी (Kerala Blasters FC) फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. उसने गोवा के वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान में खेले गए सेमीफाइनल (Semifinal Second Leg) मैच के दूसरे लेग में जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC ) के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला लेकिन कुल गोल बढ़त के आधार पर उसने आईएसएल के फाइनल में एक स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है. जो 20 मार्च को खेला जाना है. करेला की टीम ने पहले सेमीफाइनल लेग में जमशेदपुर के खिलाफ 1-0 से मैच जीता था. जिसमें केरला की तरफ से सहल अब्दुल समद ने एकमात्र गोल दागा था और वहीं जीत हार के बीच अंतर बना. इस तरह दूसरा लेग 1-1 से ड्रॉ रहने पर करेला ने कुल 2-1 की गोल बढ़त के साथ खिताब की ओर कदम बढाया.
केरला ने दागा पहला गोल
केरला और जमशेदपुर के बीच सेमीफाइनल मैच के दूसरे लेग की बात करें तो मैच काफी टक्कर का रहा. इसमें पहले हाफ के 18वें मिनट में केरला के एड्रियन लुना ने बड़े मैच के शुरुआती पलों में ही गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. इसके बाद जमशेदपुर के खिलाड़ियों ने केरला के डिफेंस में सेंध लगाने की पूर जोर कोशिश की लेकिन उनके खिलाड़ी पहले हाफ के अंत तक नाकामयाब रहे और स्कोर 1-0 ही रहा.
ड्रॉ पर भी केरला को हुआ फायदा
इस तरह 1-1 से बराबरी होने के बाद भी करेला जीत की तरफ बढ़ रहा था जबकि जमशेदपुर को फाइनल में जाने के लिए दो और गोल करने थे. हालांकि 50वें मिनट के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी अधिक प्रयास किया लेकिन कोई भी गोल नहीं हुआ. इस तरह अंतिम समय की समाप्ति के बाद सीटी बजने के साथ ही करेला ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.