अर्जेंटीना फुटबॉल टीम (Argentina Football Team) भारत में मैच खेलना चाहती थी लेकिन पैसों की तंगी के चलते ऐसा नहीं हो पाया. लियोनल मेसी (Leonel Messi) की कप्तानी वाली वर्ल्ड चैंपियन टीम दो फ्रेंडली मैचों के लिए एशिया के दौरे पर आई थी. इसके तहत उसकी योजना साउथ एशियाई देशों भारत और बांग्लादेश से मैच खेलने की थी. इन दोनों देशों से उन्हें फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान काफी सपोर्ट मिला था मगर भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह अर्जेंटीना की मेजबानी कर सके. भारतीय फुटबॉल फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल शाजी प्रभाकरन ने इस बात की पुष्टि की है. अर्जेंटीना ने हाल ही में बीजिंग (चीन) में ऑस्ट्रेलिया और जकार्ता में इंडोनेशिया से फ्रेंडली मैच खेले और जीते. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में तो मेसी खुद भी खेले थे और उन्होंने गोल भी किया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अर्जेंटीना के पास दो फ्रेंडली मैच के लिए 12 और 20 जून की तारीख थी. इसके लिए अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से भारत से संपर्क किया गया था. एआईएफएफ सेक्रेटरी जनरल प्रभाकरन ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, अर्जेंटीना ने हमसे फ्रेंडली के लिए संपर्क किया था लेकिन इसके लिए बड़ी रकम जुटाना संभव नहीं था. इस तरह का मैच होने के लिए मजबूत पार्टनर चाहिए होता है. जिस तरह का पैसा अर्जेंटीना को चाहिए था वह काफी ज्यादा था और फुटबॉल में हमारे आर्थिक हालात को देखते हुए हाथ बंधे हुए थे.
अर्जेंटीना को खिलाने के कितने पैसे लगते
पिछले साल वर्ल्ड कप जीतने के बाद से अर्जेंटीना फुटबॉल टीम की काफी डिमांड है. मेसी की टीम को खिलाने के लिए एक मैच के 32 से 40 करोड़ रुपये लगते हैं. अर्जेंटीना की शुरुआती योजना के तहत वह भारत और बांग्लादेश में खेलने के इच्छुक थे लेकिन दोनों ही देश इतना पैसा नहीं जुटा सके. समझा जाता है कि अर्जेंटीना ने एशिया में खेलने के लिए अमेरिका जाना रद्द किया था.
2011 में भारत में खेले थे मेसी
अर्जेंटीनी टीम 2011 में भारत में खेली थी. तब कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में उसका सामना वेनेजुएला से हुआ था. इसमें मेसी ने एक गोल किया था और 85 हजार दर्शकों के सामने अपनी टीम को जीत दिलाई थी. समझा जाता है कि हालिया समय में भारत और अर्जेंटीना फुटबॉल लगातार संपर्क में हैं और कुछ समय में साथ खेलते दिख सकते हैं. प्रभाकरन का कहना है कि अर्जेंटीना के कई क्लब्स ने भी भारत को लेकर रुचि दिखाई. इससे पहले साल की शुरुआत में भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ह्युगो जेवियर गोबी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को अर्जेंटीनी टीम की जर्सी गिफ्ट की थी.
ये भी पढ़ें
SAFF Championship 2023: पाकिस्तान फुटबॉल टीम के भारत आने में देरी, इस वजह से अटका मामला
Intercontinental Cup Final में कोच की फटकार ने भरा टीम इंडिया में जोश, सुनील छेत्री बोले- बता नहीं सकता ऐसे शब्द बोले गए