Intercontinental Cup Final में कोच की फटकार ने भरा टीम इंडिया में जोश, सुनील छेत्री बोले- बता नहीं सकता ऐसे शब्द बोले गए

Intercontinental Cup Final में कोच की फटकार ने भरा टीम इंडिया में जोश, सुनील छेत्री बोले- बता नहीं सकता ऐसे शब्द बोले गए

भारतीय फुटबॉल टीम (Indian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chettri) ने कहा है कि मुख्य कोच इगोर स्टिमक  (Igor Stimac) से हाफ टाइम में मिली फटकार आंखें खोलने वाली थी जिसकी भारत को इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीतने के लिए जरूरत थी. भारत पहले हाफ में लेबनान के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहा था लेकिन दूसरे हाफ में सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल के अलावा लालियानजुआला छांगटे के गोल की मदद से रविवार (18 जून) रात फाइनल में लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीतने में सफल रहा.

क्रोएशिया के इस कोच ने कहा, ‘हमें उन्हें (लेबनान) 20 मिनट के आसपास खेल को नियंत्रित नहीं करने देना चाहिए था. यह सबसे अच्छा है कि मैं नहीं बताऊं कि हाफ टाइम के समय क्या कहा गया लेकिन यह काम कर गया. दूसरे हाफ में लड़कों की प्रतिक्रिया शानदार थी. यह वह भारत है जिसे मैं देखना पसंद करता हूं.’

 

एएफसी एशियाई कप से पहले भारत को करने होंगे सुधार


स्टिमक ने कहा कि अगले साल 12 जनवरी से 10 फरवरी तक कतर की मेजबानी में होने वाले एएफसी एशियाई कप से पहले भारत को काफी काम करना है. भारत को कड़े ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया के साथ रखा गया है. कोच ने कहा, ‘एएफसी एशियाई कप से पहले हमारे लिए काफी काम है. हमें बेहतर स्थिति, दौड़ने का समय, कब मैदानी फुटबॉल खेलना है और कब नहीं, यह समझने की जरूरत है. लेबनान में सात-आठ अच्छे मूव बनाए. यह ऑस्ट्रेलिया या उज्बेकिस्तान के खिलाफ नहीं हो सकता. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम आज कैसा खेले, यह महत्वपूर्ण है कि हम जनवरी (एशियाई कप में) में कैसा खेलते हैं.’

 

2023 में टीम इंडिया ने नहीं खाया कोई गोल


भारत ने 2023 में अब तक छह मैच खेले हैं और किसी भी मैच में उसके खिलाफ गोल नहीं हुआ. अटैकिंग विंगर छांगटे का मानना है कि हाल के मैचों में मजबूत रक्षापंक्ति ने भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई है. छांगटे ने कहा, ‘टीम को ट्रॉफी जीतने में मदद करके बहुत अच्छा लगता है. हालांकि हमारे जीतने का मुख्य कारण यह है कि हमारे डिफेंडर बहुत अच्छे हैं. रक्षापंक्ति में उनकी मजबूती हमें अग्रिम पंक्ति में अधिक स्वतंत्रता देती है.’

भारत के सेंटर-बैक संदेश झिंगन छांगटे से सहमत दिखे. झिंगन ने कहा, ‘अगर हम वैसे ही खेलते हैं जैसे हमने दूसरे हाफ में खेला तो हम कुछ भी कर सकते हैं. प्रत्येक टीम के लिए गोल नहीं गंवाना वह आधार पर है जिस पर आप कुछ भी खड़ा कर सकते हैं. अभी भी कुछ खामियां थीं और हम बेहतर कर सकते थे लेकिन हमें उन पर काम करने की जरूरत है.’

 

ये भी पढ़ें

SAFF Championship 2023: पाकिस्तान फुटबॉल टीम के भारत आने में देरी, इस वजह से अटका मामला

मुरली श्रीशंकर ने 8.41 मीटर लंबी छलांग के बाद खुद से NADA को दिया सैंपल, पिता ने बताया क्यों उठाया यह कदम