SAFF Championship 2023: पाकिस्तान फुटबॉल टीम के भारत आने में देरी, इस वजह से अटका मामला

SAFF Championship 2023: पाकिस्तान फुटबॉल टीम के भारत आने में देरी, इस वजह से अटका मामला

पाकिस्तान (Pakistan Football Team) की फुटबॉल टीम के वीजा मुद्दे के कारण सैफ चैंपियनशिप (SAFF Championship 2023) के लिए भारत आने में देरी हो रहा है लेकिन उम्मीद है कि टीम 21 जून को भारत के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के लिए समय पर पहुंच जाएगी. मॉरीशस में चार देशों के टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान टीम को बेंगलुरु आना था. वीजा कारणों से हालांकि रविवार सुबह (18 जून) भारत के लिए उनकी निर्धारित उड़ान छूट गई. टीम अब भी मॉरीशस में ही है. पाकिस्तान को 21 जून को श्री कांतीरवा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे भारत का सामना करना है, लेकिन कर्नाटक स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन (केएसएफए) के एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी देश की टीम के आने को लेकर कोई चिंता नहीं है.

 

उन्होंने कहा, ‘भारत का गृह मंत्रालय वीकेंड पर बंद रहता है और उनका आवेदन मॉरीशस में भारतीय दूतावास में है. हम अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के संपर्क में है. एआईएफएफ भारतीय दूतावास और पाकिस्तान फुटबॉल महासंघ (पीएफएफ) के संपर्क में है.’ केएसएफए के एक शीर्ष अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘हमें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक पाकिस्तान के खिलाड़ियों के वीजा आवेदनों पर सोमवार (19 जून) को कार्रवाई की जाएगी और वे सोमवार रात या मंगलवार की सुबह मैच के लिए समय पर बेंगलुरु पहुंच सकेंगे.’

 

पीएफएफ ने देश के खेल बोर्ड पर टीम की भारत यात्रा के लिए एनओसी में देरी करने का आरोप लगाया था. इस पर बोर्ड ने पलटवार करते हुए कहा था कि महासंघ ने समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए. 

 

एक ही ग्रुप में है भारत-पाकिस्तान

 

इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही समूह में है और एक दूसरे से 21 जून को खेलेंगे. दोनों पांच साल में पहली बार एक दूसरे से खेलेंगे. आखिरी बार उनका सामना 2018 सैफ चैम्पियनशिप सेमीफाइनल मे हुआ था जब भारत 3-1 से विजयी रहा था. लेबनान, कुवैत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और मालदीव भी इसमें भाग ले रहे हैं. सैफ टूर्नामेंट में पाकिस्तान ग्रुप ए में भारत के अलावा कुवैत (24 जून) और नेपाल (27 जून) का सामना करेगा.

 

ये भी पढ़ें

Intercontinental Cup : 46 साल बाद लेबनान को मात देकर सुनील छेत्री की भारतीय फुटबॉल टीम बनी चैंपियन
सात्विक-चिराग ने Indonesia Open 2023 में इतिहास रचने के बाद क्या कहा, क्यों की गोपीचंद की तारीफ
मुरली श्रीशंकर ने 8.41 मीटर लंबी छलांग के बाद खुद से NADA को दिया सैंपल, पिता ने बताया क्यों उठाया यह कदम