डिफेंडिंग चैंपियंस अर्जेंटीना ने 16वीं बार कोपा अमेरिका टाइटल का खिताब जीत लिया है. दोनों टीमों के बीच हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले 111 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ लेकिन 112वें मिनट में लौतारो मार्तिनेज ने वो कमाल किया जिसने सभी अर्जेंटीना के फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. एक्स्ट्रा टाइम में ये गोल हुआ जब सब्स्टीट्यूट मार्तिनेज ने गोल दागा. इंटर मिलान का स्ट्राइकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल दागने वाला खिलाड़ी है. मार्तिनेज ने जियोवानी लो सेलसो को पूरी तरह छका दिया और कोलंबिया के गोलकीपर कमिलो वार्गस के ऊपर से गोल दाग दिया.
मार्तिनेज ने दागा मैच विनिंग गोल
लातिरो मार्तिनेज ने टूर्नामेंट का 5वां गोल किया और इस तरह कोपा अमेरिका 2024 के गोल्डन बूट पर अपना नाम दर्ज करवा दिया. 90 मिनट तक दोनों टीमों के बीच कोई गोल नहीं किया लेकिन इंटर मिलान के स्ट्राइकर ने साबित कर दिया कि वो आखिरी क्यों टीम के स्टार स्ट्राइकर हैं. इस जीत के साथ अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप के बाद कोपा पर भी अपना नाम दर्ज कर लिया है.
बता दें कि मैच की शुरुआत 1 घंटे 20 मिनट की देरी से हुई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि फाइनल देखने के लिए काफी फैंस जुट गए थे. अर्जेंटीना ने इस जीत के साथ स्पेन के लगातार तीन खिताब जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. स्पेन ने 2008 और 2012 यूरो चैंपियनशिप्स जीता था. इसके बाद उन्होंने 2010 का वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था. वहीं अर्जेंटीना ने साल 2021 कोपा अमेरिका और 2022 वर्ल्ड कप और 2024 कोपा अमेरिका जीत लिया है.
ये भी पढ़ें:
IND vs ZIM: शुभमन गिल टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद गरजे, बोले- हम लोग यहां आए तो...