अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को कोपा अमेरिका फाइनल में कोलंबिया के खिलाफ 65 मिनट में भयंकर चोट लग गई. मेसी चोट लगते ही मैदान पर नाचते हुए गिरे और दर्द से चीख पड़े. फैंस को टेंशन हो गई कि उनके स्टार खिलाड़ी के साथ आखिर क्या हुआ. 37 साल का खिलाड़ी पूरे 90 मिनट भी मैदान पर नहीं बिता पाए. ऐसे में ट्रेनर्स को बीच मैदान पर आना पड़ा और फिर मेसी को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. ऐसे में मेसी के टखने में इतनी गहरी चोट लगी कि उनका टखना तुरंत सूज गया. डगआउट में बैठे मेसी को फूट फूट कर रोते हुआ देखा गया. मेसी यहां तेजी से दौड़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी वो दूसरे खिलाड़ी से टकरा गए.
मेसी ने अंत में अपनी कप्तानी वाला आर्मबैंड हटाया और धीरे धीरे चलते हुए पिच से बाहर चले गए. मेसी को इसके बाद डगआउट में टखने पर आइस पैक के साथ देखा गया. मेसी को बाद में निकोलस गोंजालेज ने रिप्लेस किया.
मेसी अपनी टीम को 16वीं बार कोपा अमेरिका टाइटल खिताब पर कब्जा करवाने की कोशिश में हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हार्ड रॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. अर्जेंटीना की टीम साल 2021, 2022 की विजेता है. ऐसे में अगर टीम इस बर ये खिताब जीतती है तो टीम लगातार तीन बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड के स्पेन की बराबरी कर लेगी. दोनों टीमों के बीच आखिरी बार साल 2021 के सेमीफाइनल में टक्कर हुई थी. इसमें अर्जेंटीना ने पेनल्टी में कोलंबिया को 3-2 से हराया था. क्योंकि मैच 1-1 के ड्रॉ पर खत्म हुआ था.
ये भी पढे़ं
IND vs ZIM: सिकंदर रजा ने भारत से सीरीज गंवाने के बाद खोली जिम्बाब्वे टीम की पोल, बोले- मैदान पर जो...
IND vs ZIM: सीरीज जीत के बाद अभिषेक शर्मा को रहा इस बात का मलाल, शुभमन गिल और कोच का किया जिक्र, कहा- मैंने खराब...
युवराज, हरभजन और रैना ने पाकिस्तान को पीटने के बाद की बूढ़े होने की एक्टिंग, तौबा-तौबा गाने पर किया मजेदार डांस, VIDEO