फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियो में से एक क्रिस्टयानो रानोल्डो (Christiano Ronaldo) के लिए आजकल वक्त अच्छा नहीं चल रहा. पहले टीम का चैंपियंस लीग (Champions League) के लिए न क्वालीफाई कर पाना और अब उनका क्लब छोड़ कर किसी और क्लब में जाने की चाहत पर फिलहाल पानी फिरता दिख रहा है. रोनाल्डो ने पिछले महीने उस वक्त टीम प्रबंधन को सकते में डाल दिया था जब उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड से जाने की इच्छा रखी. रोनाल्डो पिछले साल ही इटली के क्लब जुवेंटस को छोड़कर अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड के साथ दो साल के करार पर लौटे थे. लेकिन अब रोनाल्डो के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं बचे हैं. वहीं रोनाल्डो की कीमत इतनी ज्यादा है हर क्लब अब उनसे दूर जा रहा है. इसी को देखते हुए एजेंट जॉर्ज मेंडेस भी परेशान हैं.
क्लब्स नहीं दिखा रहे रुची
रोनाल्डो को लेकर यूरोप के किसी भी बड़े क्लब चेल्सी, बार्यन म्यूनिख और पेरिस सेंट जर्मेन ने उनके अपने साथ जोड़ने को लेकर बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. 37 वर्षीय रोनाल्डो के लिए यह किसी भी झटके से कम नहीं है. रॉर्बर्ट लेंवडॉस्की के बार्सिलोना जाने के बाद ऐसा लग रहा था की रोनाल्डो उस जगह को भर सकते हैं पर बार्यन म्यूनिख के सीईओ ओलविर कोहन ने कहा, बेशक रोनाल्डो एक महान खिलाड़ी हैं और सब उनसे प्यार करते हैं , फिलहाल वह हमारे प्लान में फिट नहीं बैठते हैं .
वहीं मैनचेस्टर यूनाईटेड के मैनेजर एरिक टेन हाग ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, रोनाल्डो ट्रांसफर के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रोनाल्डो जो पिछले सीजन टीम के सर्वाधिक स्कोर करने वाले खिलाड़ी थे, अगर क्लब को छोड़ कर जाते हैं तो ऐसे में कयास लगाये जा रहे कि नए मैनेजेर हाग अपने पुराने क्लब ऑयक्स की तरह खेल तकनीक को अपना सकते हैं.