EURO Cup 2024: डिफेंडिंग चैंपियन इटली ने खुद ही लिखी अपनी हार की कहानी, आत्‍मघाती गोल दाग स्‍पेन के हाथों गंवाया मैच

EURO Cup 2024:  डिफेंडिंग चैंपियन इटली ने खुद ही लिखी अपनी हार की कहानी, आत्‍मघाती गोल दाग स्‍पेन के हाथों गंवाया मैच
इटली के आत्‍मघाती गोल का जश्‍न मनाती स्‍पेन की टीम

Story Highlights:

EURO Cup 2024: स्‍पेन की अंतिम 16 में एंट्री

EURO Cup 2024: इटली के आत्‍मघाती गोल से मिली जीत

डिफेंडिंग चैंपियन इटली ने यूरो कप 2024 के ग्रुप बी में स्‍पेन के हाथों खुद ही अपनी हार की कहानी लिख दी. स्‍पेन ने इटली के आत्‍मघाती गोल के दम पर 1-0 से मुकाबला जीता. स्‍पेन और इटली दोनों के बीच कांटे की टक्‍कर चली. पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई थी, मगर फिर 55वें मिनट में  इटली के रिकार्डो कैलाफियोरी ने आत्‍मघाती गोल दाग दिया. जिस वजह से स्‍पेन ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली और यही गोल स्‍पेन के लिए विजयी गोल साबित हुआ. इसी के साथ स्‍पेन ने अंतिम 16 में भी अपनी जगह पक्‍की कर ली है.

दिन के एक अन्‍य मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी लुका जोविच के इंजरी टाइम में दागे गोल की बदौलत सर्बिया ने स्लोवेनिया को 1-1 से बराबरी पर रोका दिया. इसके साथ ही स्लोवेनिया की टीम यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज करने से भी चूक गई. जेन कार्निकनिक ने 69वें मिनट में स्लोवेनिया को बढ़त दिलाई और ऐसा लग रहा था कि टीम एतिहासिक जीत दर्ज करने में सफल रहेगी, लेकिन जोविच ने इंजरी टाइम में गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. 

मैदान पर लोगों ने फेंकी चीजें

जोविच के गोल से सर्बिया के दर्शक खुशी से झूम उठे, लेकिन उन्होंने मैदान पर चीजें भी फेंकनी शुरू कर दी. गोल होने के बाद खेल शुरू होते ही रैफरी ने मैच खत्म होने का इशारा करने वाली सीटी बजा दी, जिसके बाद स्लोवेनिया के खिलाड़ियों के चेहरों पर निराशा साफ देखी जा सकती थी. अपने पहले मैच में डेनमार्क से ड्रॉ खेलने वाली स्लोवेनिया की टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी, जबकि इसी दिन सर्बिया की भिड़ंत डेनमार्क से होगी.

 

ये भी पढ़ें :- 

AUS vs BAN: पैट कमिंस की हैट्रिक और डेविड वॉर्नर की तूफानी फिफ्टी के दम पर ऑस्‍ट्रेलिया ने बांग्‍लादेश को रौंदा, 28 रन से जीता सुपर 8 का मुकाबला

AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, 17 साल बाद T20 World Cup में ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज ने किया कमाल

AUS vs BAN: पैट कमिंस को T20 World Cup 2024 की पहली हैट्रिक से ठीक पहले रिकी पॉन्टिंग ने क्‍यों दी सबसे खास ट्रॉफी?