लियोनल मेसी ने भारत में अपने गोट ट्यूर (GOAT Tour) का अंत दिल्ली में किया. उन्होंने फैंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में 30 मिनट का समय बिताया. हजारों फैंस उन्हें देखने के लिए स्टेडियम आए थे. लियोनल मेसी ने भी उन्हें निराश नहीं किया. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, आईसीसी चेयरमैन जय शाह और भारत के पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया की मौजूदगी में दिल्ली वालों को संबोधित भी किया. उन्होंने फिर से भारत आने का वादा किया और उम्मीद जताई कि यहां मैच भी खेल सकते हैं.
मेसी ने भारत दौरे के बाद क्या कहा
अर्जेंटीना से आने वाले इस धाकड़ फुटबॉलर ने भारत का दौरा कोलकाता से किया था लेकिन वहां बदइंतजामी के चलते माहौल बिगड़ गया. इसके बाद वे हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में फैंस के बीच पहुंचे. मेसी ने दिल्ली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं भारत में पिछले दिनों में मिले प्यार और स्नेह के लिए सभी का शुक्रिया कहता हूं. वास्तव में यह वाकई हमारे लिए खूबसूरत पल रहे. हालांकि यह छोटा और गंभीर दौरा रहा लेकिन इतना प्यार हासिल करना कमाल का रहा और इसके बारे में मुझे पता था. लेकिन सीधे यह प्यार मिलना कमाल का है. यह जबरदस्त अनुभव था, उन्होंने हमारे लिए सब कुछ किया. हम इस प्यार को अपने साथ लेकर जाएंगे और निश्चित रूप से वापस आएंगे. उम्मीद है कि एक दिन मैच खेले या कुछ और हो लेकिन हम निश्चित रूप से भारत आएंगे. सबका शुक्रिया.'
मेसी को देखने पहुंचे 25 हजार फैंस
मेसी ने दिल्ली में स्टेडियम पहुंचने के बाद हंसते हुए पूरे मैदान का चक्कर लगाया. फिर एक सेलेब्रिटी मैच को देखा. इस दौरान दर्शक लगातार उनका नाम पुकार रहे थे. अधिकतर फैंस उनका नाम लिखी अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए थे. मेसी ने फैंस के इस प्रेम का जवाब लगातार हाथ हिलाते हुए दिया. उन्होंने इंटर मयामी में साथ खेलने वाले लुईस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ मिलकर कुछ फुटबॉल्स को किक करते हुए दर्शकों के बीच में पहुंचाया. उन्हें देखने के लिए मैदान में 25 हजार के करीब दर्शक मौजूद थे.
मेसी ने मिनर्वा एकेडमी टीम को सम्मानित किया और बच्चों के साथ थोड़ा फुटबॉल खेला और फिर फोटो खिंचाई. इस दौरान जय शाह ने उन्हें व उनके साथियों को 10 नंबर लिखी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी दी. उन्हें एक बल्ला भी मेमेंटो के तौर पर दिया गया.
लियोनल मेसी के कोलकाता दौरे पर मची अफरा-तफरी, जानें क्यों मचा हंगामा ?

