Sunil Chhetri, Indian Football : भारतीय फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ी सुनील छेत्री ने 16 मई को अपने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री 6 जून को कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप 2026 के क्वालिफायर मैच में आखिरी बार भारत की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे. 20 साल के करियर में छेत्री ने कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किए, चलिए डालते हैं एक नजर :-
150 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले इकलौते भारतीय
सुनील छेत्री ने अपने 20 साल के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ की थी. अब तक छेत्री ने 150 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड है. इन मैचों में उन्होंने 94 गोल भी दागे हैं.
विश्व में टॉप गोल स्कोरर्स में चौथे नंबर पर
सुनील छेत्री इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे ज्यादा गोल मारने की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. 150 मैचों में 94 गोल मारने वाले छेत्री से ज्यादा गोल सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128 गोल), ईरान के अली दई (108 गोल) और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी (106) ने किए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा गोल मारने के मामले में छेत्री तीसरे नंबर पर हैं.
खेल रत्न से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर
सुनील छेत्री 2021 में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बने. उनको इससे पहले 2011 में अर्जुन अवॉर्ड, 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
रिकॉर्ड 7 बार AIFF प्लेयर ऑफ दी ईयर
सुनील छेत्री ने अपने करियर में 7 बार अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) के प्लेयर ऑफ दी ईयर के अवॉर्ड को अपने नाम किया है. उन्होंने 2007, 2011, 2013, 2014, 2017,2018-19, 2021-22 में इसे जीता है. किसी भी दूसरे खिलाड़ी ने इस अवॉर्ड को 3 से ज्यादा बार नहीं जीता है. इसके अलावा उन्होंने 3 बार (2011,2015,2021) सैफ चैंपियनशिप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता है.
ये भी पढ़ें :-