एशियन चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) में एक भी मैच हारे बिना भारतीय हॉकी टीम ने चौथी बार खिताब पर कब्जा जमाया. मलेशिया के खिलाफ भारत एक समय 1-3 से पीछे चल रहा था. लेकिन एक मिनट के भीतर भारत ने दो गोल लगातार करके जहां बराबरी हासिल की. वहीं इसके बाद आकशदीप सिंह ने करिश्माई गोल करके भारत के लिए 56वें मिनट में चौथा गोल कर डाला. जिसके बाद अंतिम चार मिनट में मलेशिया की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी और भारत ने 4-3 से फाइनल मैच को अपने नाम कर डाला. भारतीय हॉकी टीम का ये शानदार प्रदर्शन अब आगामी एशियन गेम्स में भी जारी रहा तो सीधे पेरिस ओलिंपिक 2024 का टिकट हासिल कर सकती है. भारत के लिए मैच में जुगराज, हरमनप्रीत, गुरजंत सिंह और आकाशदीप सिंह ने गोल दागे.
भारत ने गोल से खोला खाता
मलेशिया के खिलाफ टीम इंडिया ने अटैकिंग अंदाज से शुरुआत की मैच के 9वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर डाला. जिस पर भारत के जुगराज ने मैच का पहला बेहतरीन गोल दागा और भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर डाली. हालांकि इसके ठीक पांच मिनट बाद मलेशिया ने पलटवार किया और अबू कमाल ने 14वें मिनट में दमदार फील्ड गोल दाग दिया. जिससे पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ.
दूसरे क्वार्टर में मलेशिया ने दागे दो गोल
मलेशिया की टीम दूसरे क्वार्टर में भारतीय हॉकी टीम पर भारी पड़ गई. अभी तक मजबूत डिफेंस का नजारा पेश करने वाली भारतीय हॉकी टीम के डिफेंस में मलेशिया ने सेंध लगाई. भारतीय हॉकी टीम दो गलती कर बैठी. जिससे मलेशिया को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और मैच के 18वें व 28वें मिनट में मलेशिया के लिए रहीम राजे और मुहम्मद अमीनुद्दीन ने गोल कर डाले. जिससे पहले हाफ अंत तक मलेशिया ने 3-1 की बढ़त बना ली.
अंतिम क्वार्टर में आकाश ने दागा विजयी गोल
अंतिम क्वार्टर में अब दोनों टीमों को जीत के लिए एक गोल की दरकार थी. जिसके लिए दोनों टीमें एक-दूसरे के खेमे में गोल करने का भरसक प्रयास कर रहीं थी. इसी बीच मैच के 56वें मिनट में भारत के स्टार खिलाड़ी आकाश दीप सिंह ने अपनी हॉकी स्टिक का जादू बिखेरा और हवा में गेंद को मारते हुए सीधा गोल पोस्ट के अंदर भेज दिया. जिससे भारत ने मैच का चौथा गोल करके 4-3 के स्कोर के साथ एक गोल की बढ़त हासिल कर डाली और अंतिम चार मिनट में मलेशिया को गोल नहीं करने दिया. जिससे मैच की समाप्ति तक भारत ने 4-3 से जीत दर्ज की और मलेशिया के पहली बार खिताब जीतने का सपना धरा रह गया.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले महामुकाबले पर शादाब खान को इस बात का डर, कहा - मानसिक रूप से...
IND vs WI : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल अब गेंदबाजी पर भी देंगे ध्यान, कोच ने दिया बड़ा संकेत