IND vs AUS Hockey: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट में भी हराया, पेरिस ओलिंपिक से पहले 5-0 से हुआ सफाया

IND vs AUS Hockey: भारत को ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट में भी हराया, पेरिस ओलिंपिक से पहले 5-0 से हुआ सफाया
भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा निराशाजनक रहा.

Story Highlights:

भारतीय हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत सकी.

भारतीय टीम पेरिस ओलिंपिक की तैयारी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी.

भारतीय पुरुष हॉकी ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांचवां टेस्ट भी हार गई. उसे आखिरी मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा और उसका 5-0 से सफाया हो गया. इस तरह से पेरिस ओलिंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा किसी बुरे सपने की तरह गुजरा. भारत ने इस मुकाबले से पहले 1-5, 2-4, 1-2 और 1-3 से पराजय झेली थी. भारत ने ओलिंपिक की तैयारियों के लिहाज से यह दौरा किया था और ऐसे में आखिरी मुकाबला भी उसके लिए अहम था. लेकिन टीम इंडिया आगे होने के बाद भी पिछड़ गई.

भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने चौथे और बॉबी सिंह धामी ने 53वें मिनट में गोल किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेरेमी हेवार्ड (20वें मिनट), करी विलॉट (38वें मिनट) और टिम ब्रांड (39वें मिनट) ने गोल किए. भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक अंदाज से खेल की शुरुआत की. जुगराज सिंह ने शुरुआती मिनटों में गेंद को जर्मनप्रीत सिंह की तरफ उछाला लेकिन वह कनेक्ट नहीं कर पाए. चौथे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने इस पर गोल कर दिया. यह उनका इस सीरीज का तीसरा गोल रहा. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे क्वार्टर में बराबरी हासिल की. 20वें मिनट में हेवार्ड ने गोल किया. उनका यह इस सीरीज का सातवां गोल रहा. भारतीय गोलकीपर सूरज करकेड़ा ने इसके बाद कमाल का बचाव करते हुए नाथन इफ्रेमस के शॉट को रोका.

दूसरे हाफ में आगे हुआ ऑस्ट्रेलिया

 

भारतीयों ने भी मौके बनाए लेकिन कामयाबी नहीं मिली. 42वें मिनट में उसे पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अमित रोहिदास ने गोल से दूर शॉट मारा. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत ने इन्हें बचा लिया. भारत ने आखिरी क्वार्टर में जोर लगाया. 53वें मिनट में इसका फायदा मिला. बॉबी ने इंटरनेशनल करियर का पहला गोल दागते हुए भारत के हार के अंतर को कम किया. 

 

ये भी पढ़ें

Hockey India Controversy: कोच और CEO के इस्‍तीफे के बाद भारतीय महिला हॉकी की अब नई शुरुआत, अध्‍यक्ष ने कहा- हमारे दिमाग में बस...
Paris Olympics: भारत को बड़ा झटका, स्टार मुक्केबाज मैरी कॉम ने इस पद से दिया इस्तीफा, पीटी उषा को लिखा पत्र
विनेश फोगाट को ओलिंपिक जाने से रोकने के लिए बड़ी साजिश का डर, WFI अध्‍यक्ष पर लगाया सनसनीखेज आरोप