FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को चीन ने दी 0-3 से करारी मात, मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा

FIH Pro League: भारतीय महिला टीम को चीन ने दी 0-3 से करारी मात, मंडराया टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा
हॉकी मैच के दौरान भारत और चीन की खिलाड़ी

Story Highlights:

चीन को भारत के खिलाफ हार मिली है

चीन ने भारत को 0-3 से हरा दिया

भारतीय महिला हॉकी टीम को शनिवार को एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में चीन के खिलाफ 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. टीम लगातार सातवीं हार के बाद टूर्नामेंट के टॉप पायदान से बाहर होने की कगार पर है. इस हार के बाद भारत 15 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ-टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. इंग्लैंड 14 मैचों में 11 अंकों के साथ भारत से एक पायदान ऊपर है. 

कमजोर नजर आई टीम इंडिया

अनुभवी भारतीय गोलकीपर सविता ने इसके बाद कुछ शानदार बचाव किए जिसमें 13वें मिनट में गुओटिंग हाओ के रिवर्स हिट को रोकना भी शामिल था. पहले क्वार्टर के कुछ सेकेंड रहते चीन को दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वे पुश को रोक नहीं पाए. चीन ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किए लेकिन उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. चीन को इस क्वार्टर में जोरदार शुरुआत करने का एक और फायदा 21वें मिनट में मिला जब टीम ने भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाकर एक और पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया.  चेन यांग ने इसे गोल में बदलने को कोई गलती नहीं की.

चीन ने भारतीय डिफेंस पर दबाव बनाए रखा और 26वें मिनट में अपना पांचवां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस बार झांग यिंग ने इस पर गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ मौके बनाए, लेकिन हमेशा की तरह उसे गोल पोस्ट तक ले जाने में विफल रहे. भारतीय खिलाड़ियों ने तीसरे क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में लगातार हमलों के साथ दबदबा कायम किया लेकिन चीन के मजबूत डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे.

चीन ने भारतीय डिफेंस में सुस्ती का फायदा उठाया और 45वें मिनट में आनहुल के मैदानी गोल से अपनी बढ़त को तिगुना कर दिया. भारत ने मैच में अपने पहले गोल की तलाश में 55वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक हासिल किया, लेकिन दीपिका ने सुनहरा मौका गंवा दिया. भारतीय टीम रविवार को अपने आखिरी मैच में एक बार फिर से चीन का सामना करेगी.