Asia Cup 2025 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, सलीमा टेटे के हाथों में कप्‍तानी बरकरार

Asia Cup 2025 के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, सलीमा टेटे के हाथों में कप्‍तानी बरकरार
सलीमा टेटे

Story Highlights:

पांच से 14 सितंबर के बीच चीन में महिला एशिया कप 2025 खेला जाएगा.

भारत ने 20 सदस्‍यीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है.

हॉकी इंडिया ने गुरुवार को महिला एशिया कप 2025 के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी है. 5 से 14 सितंबर 2025 तक चीन के हांगझोउ में महिला हॉकी एशिया कप खेला जाएगा. एशिया कप इसलिए भी हर टीम के लिए काफी अहम है, क्योंकि महिला एशिया कप की विजेता टीम एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2026 के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगी. अनुभवी मिडफील्डर सलीमा टेटे को कप्तान बरकरार रखा गया.

हांगझोउ में होने वाले महिला एशिया कप के लिए हमने जो टीम चुनी है उसे लेकर हम उत्साहित हैं. सलीमा पिछले साल कप्तान नियुक्त होने के बाद से टीम का अहम हिस्‍सा रही हैं. हरेंद्र ने कहा-

यह टीम कड़ी मेहनत से ट्रेनिंग कर रही है और हमने अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं के बीच सही संतुलन बनाने की कोशिश की है.

उन्होंने कहा-

हमारा ध्यान आक्रामक और अनुशासित हॉकी खेलने पर होगा और हमारा मानना ​​है कि यह टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ मजबूती से मुकाबला करने की क्षमता रखती है.

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण

टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है जिसमें गोलकीपिंग की जिम्मेदारी बंसारी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम पर होगी. डिफेंस में निक्की प्रधान और उदिता जैसी अनुभवी खिलाड़ी होंगी, जिनका साथ युवा मनीषा चौहान, ज्योति, सुमन देवी थोडम और इशिका चौधरी देंगी. मिडफील्ड में नेहा, सलीमा, लालरेमसियामी, शर्मिला देवी, सुनेलिटा टोप्पो और वैष्णवी विट्ठल फाल्के जैसी मजबूत खिलाड़ी हैं. फॉरवर्ड में अनुभवी और उभरते सितारों का मिश्रण है जिसमें नवनीत कौर, संगीता कुमारी, मुमताज खान, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग और रुतजा दादासो पिसल शामिल हैं. हालांकि अनुभवी खिलाड़ी सविता और सुशीला चानू टीम का हिस्सा नहीं हैं. ये दोनों एफआईएच प्रो लीग के यूरोपीय चरण में खेली थी.

गोलकीपर: बंसारी सोलंकी, बिचु देवी खारीबाम

डिफेंडर: मनीषा चौहान, उदिता, ज्योति, सुमन देवी थोडम, निक्की प्रधान, इशिका चौधरी

मिडफील्डर: नेहा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, लालरेमसियामी, सुनेलिटा टोप्पो

फारवर्ड: नवनीत कौर, रुतजा दादासो पिसल, ब्यूटी डुंगडुंग, मुमताज खान, दीपिका और संगीता कुमारी।

बड़ी खबर : भारतीय क्रिकेटर्स को अब पास करना होगा रग्बी में होने वाला ब्रोंको टेस्ट, कोच ने इसलिए उठाया बड़ा कदम