IND vs PAK: भारत की जीत से 10 मिनट पहले जमकर ड्रामा, बीच मैच हरमनप्रीत की टीम से लड़ने पर उतारू हुआ पाकिस्‍तान

IND vs PAK: भारत की जीत से 10 मिनट पहले जमकर ड्रामा, बीच मैच हरमनप्रीत की टीम से लड़ने पर उतारू हुआ पाकिस्‍तान
मैच के दौरान भारत और पाकिस्‍तान के प्‍लेयर्स के बीच बहस हो गई

Highlights:

भारत ने पाकिस्‍तान को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में हराया

मैच के दौरान भारतीय टीम से भिड़ा पाकिस्‍तान

भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में अपने आखिरी पूल मैच में पाकिस्‍तान को पीट दिया है. भारत ने 2-1 से मुकाबला अपने नाम किया. इस मैच में पाकिस्‍तान ने पहला गोल दागकर बढ़त बना ली थी, मगर इसके बाद भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागकर टीम की जीत की कहानी लिख दी. भारत ने पहले हाफ में ही 2-1 से बढ़त बना ली थी, मगर दूसरे हाफ में दोनों टीमों में कोई गोल नहीं किया. 

 

पाकिस्‍तान ने बराबरी की काफी कोशिश की, मगर भारत ने  उसके हर वार को नाकाम कर दिया. भारतीय टीम जीत से जब 10 मिनट दूर थी, उस वक्‍त मैच में जमकर ड्रामा हुआ. पाकिस्‍तान टीम हरमनप्रीत की टीम से लड़ने पर उतारू हो गई थी. जिसके बाद राणा वहीद अशरफ को 10 मिनट के लिए येलो कार्ड मिला.
 

 

ये था पूरा मामला


मामला चौथे क्‍वार्टर का है. पाकिस्‍तान गोल की तलाश में थी. पाकिस्‍तान ने पूरा दम लगा दिया था. मैच खत्‍म होने में महज 10 मिनट का समय बचा था. इस बीच दोनों टीमों के प्‍लेयर्स आपस में भिड़ गए. बट ने भारतीय स्‍टार जरमनप्रीत को पीछे से पुश भी किया. दरअसल भारत जुगराज पर राणा के टैकल से खुश नहीं था, जिसके चलते बीच मैदान दोनों टीमों के प्‍लेयर्स के बीच बहस हो गई.अंपायर ने इस मामले को वीडियो रेफरी को भेजा, जिससे साफ हुआ कि अशरफ की गलती काफी गंभीर थी.  पाकिस्‍तानी प्‍लेयर्स इसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी हो रही है. 

 

भारत और पाकिस्‍तान सेमीफाइनल में 

 

इस मुकाबले में भारत के लिए दो गोल कप्‍तान हरमनप्रीत ने किए. उन्‍होंने 13वें और 19वें मिनट में पेनल्‍टी कॉर्नर को गोल में बदला. वहीं पाकिस्‍तान के लिए इकलौता गोल अहमद नदीम ने किया. उन्‍होंने पहले क्‍वार्टर के सातवें  मिनट में गिला. इस जीत के साथ पूल में भारत अपने पांचों मैच जीतकर पूल में टॉप पर रहा. वहीं पाकिस्‍तान की टीम दूसरे स्‍थान पर है. दोनों ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
 

ये भी पढ़ें :- 

India vs Pakistan, Asian Champions Trophy 2024: पाकिस्‍तान को पीटकर शान से सेमीफाइनल में पहुंचा भारत, हरमनप्रीत की सेना ने जड़ा जीत का 'पंच'

Diamond League Finals 2024: पेरिस ओलिंपिक के गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अरशद नदीम क्‍या नीरज चोपड़ा के खिलाफ जैवलिन फाइनल में लेंगे हिस्‍सा?

'श्रेयस अय्यर खुद को विराट कोहली समझ रहा है तो...', पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारतीय फैंस से माफ़ी मांगते हुए जानिए क्यों कहा ऐसा ?