हरमनप्रीत सिंह की टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के अपने आखिरी पूल स्टेज मैच में पाकिस्तान को 2-1 हरा दिया है. इसी के साथ भारत अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में शान से पहुंचा. ये भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत है. इससे पहले भारत ने चीन, जापान, मलेशिया और साउथ कोरिया को हराया था. हरमनप्रीत की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर ली थी.
दूसरा क्वार्टर भी भारत के नाम रहा. 19वें मिनट में भारतीय कप्तान ने एक और गोल करके टीम को बढ़त दिला दी, जिसे भारत ने आखिरी मिनट तक बरकरार रखा. आखिरी दो क्वार्टर ने पाकिस्तान ने स्कोर की बराबरी के लिए पूरी जान लगा दी थी, मगर भारत ने पाकिस्तान के हर वार को नाकाम कर दिया और लगातार 5वीं जीत हासिल कर ली. राउंड रॉबिन फॉर्मेट में टॉप चार टीमें 16 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जबकि फाइनल 17 सितंबर को होगा.
ये भी पढ़ें :-