भारतीय टीम ने नौवीं बार एशिया कप हॉकी के फाइनल में जगह बनाई. उसने अभी तक तीन बार 2003, 2007 और 2017 में खिताब जीता है. 1982, 1985, 1989, 1994 और 2013 में भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. 2022 में जब आखिरी बार एशिया कप हुआ तब टीम इंडिया तीसरे नंबर पर रही थी. भारत और कोरिया के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 7 सितंबर को खेला जाना है. जो यह मुकाबला जीतेगा उसे सीधे वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी.
भारत के लिए किस-किसने किए गोल
भारत की ओर से चीन के खिलाफ मुकाबले में शिलानंद लाकड़ा ने सबसे पहले चौथे मिनट में गोल किया. फिर सातवें मिनट में दिलप्रीत सिंह, 18वें मिनट में मनदीप सिंह, 37वें मिनट में राजकुमार पाल, 39वें मिनट में सुखजीत सिंह, 46वें व 50वें मिनट में अभिषेक ने गोल किए. भारतीय टीम हाफ टाइम तक 3-0 से आगे थी. उसने दूसरे हाफ में चार गोल किए.