महिला एशिया कप हॉकी 2025 में खेलने के लिए भारतीय टीम 30 अगस्त को रवाना हो गई. लेकिन ड्रेग फ्लिकर दीपिका टीम के साथ नहीं जा सकी. वह हैमस्ट्रिंग चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई. उनकी जगह साक्षी को एशिया कप की टीम इंडिया में शामिल किया गया. चीन के हांगझू में 5 सितंबर से 14 सितंबर के बीच यह इवेंट खेला जाना है. इसमें विजेता बनने वाली टीम को अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी. भारतीय टीम सलीमा टेटे की कप्तानी में तीसरी बार एशिया कप जीतने के मकसद से उतरेगी.
टेटे ने टूर्नामेंट को लेकर कहा कि भारतीय महिला टीम अगले साल के वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने को लेकर संकल्पित है. उन्होंने कहा, 'यह टूर्नामेंट हमारे लिए अगले साल होने वाले महिला वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका है. हमारा ध्यान इसी बात पर है. वर्तमान में हमारी पहली प्राथमिकता अपने पूल में सबसे ऊपर रहना है. फिर सुपर में जाना है. वहां से एक-एक मैच कर आगे बढ़ेंगे और खिताब की तरफ कदम बढ़ाएंगे.'
दीपिका को ट्रेनिंग में लगी थी चोट
महिला एशिया कप हॉकी 2025 के लिए भारतीय टीम में 20 खिलाड़ी चुने गए हैं. दीपिका का बाहर होना भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में अपनी अलहदा पहचान कायम की है. उन्हें ट्रेनिंग के दौरान चोट लगी थी. वह कुछ समय के लिए रिहैब में रहेंगी.
महिला एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल
भारत महिला एशिया कप 2025 के पूल बी का हिस्सा है. उसके साथ थाईलैंड, जापान और सिंगापुर जैसी टीमें है. भारत का पहला मुकाबला 5 सितंबर को थाईलैंड के साथ है. इसके बाद 6 सितंबर को जापान से टक्कर है. 8 सितंबर को आखिरी पूल मैच सिंगापुर के साथ है.