भारत का जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप सफर खत्म हो चुका है और फाइनल में जाने का इंतजार और बढ़ चुका है. रविवार को सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन जर्मनी ने भारत को 1-5 से बुरी तरह हरा दिया. बेल्जियम के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में टीम ने जोश और जीत का जज्बा दिखाया था. लेकिन इस मैच में ऐसा कुछ नहीं हो पाया और भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह पस्त दिखे. जर्मनी ने पहले हाफ में ही भारत को पूरी तरह बैकफुट पर ढकेल दिया. आखिरी बार भारत फाइनल में 2016 में खेला था, जब लखनऊ में टीम ने खिताब जीता था.
जर्मनी की डिफेंस नहीं भेद पाए भारतीय खिलाड़ी
दूसरे हाफ में भारत ने वापसी की कोशिश की, थोड़ा दबाव बनाया भी, लेकिन जर्मनी की डिफेंस दीवार की तरह खड़ी रही. 40वें मिनट में गेर्सम ने चौथा गोल ठोक दिया. पीछे चल रही भारतीय टीम ने पीछे जगह खाली छोड़ी तो हासबाख ने शानदार टीम गोल करके 5-0 कर दिया. आखिर में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, एक पर अनमोल इक्का ने गोल किया, लेकिन तब बहुत देर हो चुकी थी. बता दें कि अब, 10 दिसंबर को जर्मनी फाइनल में स्पेन से भिड़ेगा. भारत उसी दिन तीसरे-चौथे स्थान के लिए अर्जेंटीना से खेलेगा.

