भारत ने इस साल हॉकी का एशिया कप खेला जाना है और इससे पहले ही पाकिस्तान ने पैंतरेबाजी शुरू कर दी. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से रिपोर्ट सामने आई है कि उनका देश अब भारत में होने वाले एशिया कप में अपनी हॉकी टीम को नहीं भेजना चाहता है. जबकि भारत ने अभी तक पाकिस्तान के आने को लेकर कुछ भी नहीं कहा है. भारत की मेजबानी में इस साल एशिया कप खेला जाना है और उसके लिए पाकिस्तान की तरफ से पहला रिएक्शन सामने आया है.
वहीं पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीएम यूथ डेवलेपमेंट एंड स्पोर्ट्स प्रोग्राम के चेयरमैन राणा मशूद ने हालांकि कहा था कि अगर भारत सुरक्षा की पूरी गारंटी देता है तो उनके देश की टीम भारत का दौरा करेगी. इतना ही नहीं सुरक्षा का जायजा करने के बाद जब पाकिस्तान संतुष्ट होगा, तभी वो अपने देश की टीम को भारत भेजेगा. लेकिन अब इस बात में एक नया मोड़ देखने को मिला है.
कब होगा एशिया कप का आगाज ?
वहीं भारत में इस साल जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप और एशिया कप खेला जाना है. एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होगा और सात सितंबर तक ये टूर्नामेंट बिहार के राजगीर में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के साथ ही पाकिस्तान के हॉकी वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का क्वालिफिकेशन भी दांव पर होगा. ऐसे में देखना होगा कि पाकिस्तान आख़िरकार किस फैसले पर अटल रहता है.
ये भी पढ़ें :-