एशियन गेम्स चैंपियन और टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय मैंस हॉकी टीम को पेरिस ओलिंपिक में सबसे मुश्किल पूल बी में रखा गया है. भारत के पूल में चार टीमें ओलिंपिक चैंपियन हैं. 8 बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय टीम ने टोक्यो ने 41 साल के इंतजार के बाद ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर खत्म होने के बाद सोमवार को मैंस और विमंस के पूल का ऐलान किया.
महिला टीम क्वालिफाई करने से चूकीं
टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने वाली भारतीय महिला टीम ओलिंपिक क्वालिफायर्स में टिकट हासिल करने से चूक गई थी. जापान के हाथों 0-1 से उसने ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवा दिया था. जर्मनी, अमेरिका और जापान ने रांची में हुए ओलिंपिक क्वालिफायर्स से अपनी जगह पक्की की थी. मैंस और विमंस दोनों में हर पूल की टॉप चार टीमें क्वार्टर फाइनल में लिए क्वालिफाई करेगी. पेरिस ओलिंपिक का आयोजन 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच होगा. हॉकी के मुकाबले 27 जुलाई से शुरू होंगे, जो 9 अगस्त तक चलेंगे.
ये भी पढ़ें:-
बड़ी खबर: Virat kohli इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से बाहर, इस वजह से छोड़ी टीम इंडिया