भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना (Rohan Bopanna) और ऑस्ट्रेलिया के उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने दुनिया में नंबर वन रही जोड़ी को पीटा. उन्होंने सोमवार को नेदरलैंड्स के वेस्ली कूलहोफ और क्रोएशिया के निकोला मेकटिक की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर मैंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
भारत और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कूलहोफ और मेकटिक की दुनिया की पूर्व नंबर एक जोड़ी के खिलाफ 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की. बोपन्ना और एब्डेन की जोड़ी ने दोनों सेट में शुरुआत में ही सर्विस गंवाई, लेकिन 14वीं वरीय जोड़ी के खिलाफ वापसी करते हुए जीत दर्ज की. बोपन्ना और एब्डेन क्वार्टर फाइनल में मैक्सिमो गोंजालेज और आंद्रेस मोलटेनी की अर्जेन्टीना की छठी वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे.
बोपन्ना की बैकहैंड के साथ वापसी
बोपन्ना की सर्विस ने शुरुआत में उन्हें निराश किया. पहले सेट के दूसरे गेम में उनकी सर्विस तोड़कर विरोधी जोड़ी ने 15 मिनट के भीतर 3-0 की बढ़त बना ली. हाल में डेविस कप से संन्यास लेने वाले बोपन्ना ने हालांकि कुछ शानदार बैकहैंड के साथ वापसी करते हुए अंक जुटाए. पहले सेट के 7वें गेम में कूलहोफ और मेकटिक की जोड़ी ने कुछ सहज गलतियां की और भारत-ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी को वापसी का मौका दिया.
ये भी पढ़ें:-
बड़ी खबर: Virat kohli इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट से बाहर, इस वजह से छोड़ी टीम इंडिया