भारत ने बढ़त गंवाते हुए जापान के साथ सुपर 4 का अपना आखिरी मुकाबला ड्रॉ खेला. लेकिन उसने महिला एशिया कप हॉकी 2025 फाइनल में जगह बना ली. भारत को खिताबी मुकाबले में जाने के लिए सुपर4 के आखिरी मैच में चीन की कोरिया पर जीत की जरूरत थी और ऐसा ही हुआ. मेजबान ने कोरिया को 1-0 से मात दी. अब भारत और चीन के बीच 14 सितंबर को महिला एशिया कप फाइनल खेला जाएगा.
भारत के पास अब फाइनल में चीन से बदला लेने का मौका होगा. इन दोनों के बीच सुपर 4 में मुकाबला हुआ था जिसमें मेजबान चीन ने 4-1 से जीत हासिल की थी. जो टीम एशिया कप जीतेगी उसे अगले साल होने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप में सीधे जगह मिलेगी. ऐसे में भारत खिताबी मुकाबले में जीत से कम कुछ नहीं चाहेगा.
भारत-जापान मैच में किसने किए गोल
जापान के खिलाफ मुकाबले में भारत की ओर से ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में फील्ड गोल किया. जापान की तरफ से कोबायाकावा शिहो ने 58वें मिनट में गोल किया. भारतीय टीम को अभी तक इस इवेंट में केवल एक ही हार मिली है जो चीन के सामने आई थी. चीन एशियाई टीमों में सबसे मजबूत है.