हरभजन सिंह की BCCI में एंट्री, इस बड़े पद की रेस में हुए शामिल! बोर्ड की मीटिंग के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी
इन दोनों के अलावा मीनाक्षी ने भी सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का चौथा मेडल पक्का कर दिया है. उन्होंने 48 किग्रा वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की एलिस पंफ्री को सर्वसम्मत फैसले में हराया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मंगोलिया की लुत्सैखानी अल्तांत्सेत्सेग से होगा.
खाली हाथ लौटे पुरुष मुक्केबाज
इस चैंपियनशिप में 20 सदस्यीय भारतीय दल उतरा. महिला बॉक्सिंग में जहां भारत के खाते में चार मेडल आने तय हो गए हैं. वहीं पुरुषों की कैटेगरी में खाली हाथ रहना पड़ा. पुरुषों के 50 किग्रा वेट कैटेगरी में जादूमणि सिंह मंडेंगबाम को क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और दो बार के एशियाई चैंपियन कज़ाकस्तान के संझार ताशकेनबे के हाथा 0.4 से हार गए. उनके बाहर होने के साथ भारतीय पुरुष टीम 2013 के बाद पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप में खाली हाथ रही.
भारत के चार मेडल
जैस्मिन, नूपुर और मीनाक्षी के अलावा पूजा रानी भी भारत के लिए एक मेडल पक्का कर चुकी हैं. पूजा ने 80 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं इससे पहले भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन हार के साथ ही चैंपियनशिप से बाहर हो गईं. क्वार्टरफाइनल में निकहत को तुर्की की बुसे नाज काकिरोग्ल के हाथों 0-5 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.