प्रो कबड्डी लीग 2023-24 (Pro Kabaddi League 2024) में विनय के सुपर-10 और कप्तान जयदीप दहिया और राहुल सेठपाल के हाई-5 के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने रविवार को पीकेएल के 10वें सीजन के 71वें मैच में तमिल थलाइवाज को 36-31 से हराया. इस जीत के बाद हरियाणा की टीम अब अंक तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. 12 मैचों में सातवीं जीत के बाद हरियाणा के अब 39 अंक हो गए हैं. वहीं, तमिल थलाइवाज को 12 मैचों में नौवीं हार का सामना करना पड़ा है. थलाइवाज के लिए अजिंक्य पवार ने छह और कप्तान सागर ने हाई-5 पूरा किया. मुकाबले की शुरुआत में दोनों टीमें 3-3 की बराबरी थी. लेकिन मोहित और जयदीप की जोड़ी के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने दो पाइंट की लीड बना ली. इसके बाद नरेंदर कंडोला ने छठे मिनट में और फिर चंद्रन रंजीत ने अपनी-अपनी टीमों के लिए सुपर रेड कर दिया.
शुरुआत से हावी थी हरियाणा की टीम
इससे दोनों टीमें 10वें मिनट तक 8-8 का बराबरी पर आ गई. हरियाणा स्टीलर्स के लिए विनय ने 11वें मिनट में डू ऑर डाई में सुपर रेड लगाकर हरियाणा को एक बार फिर से मुकाबले में आगे कर दिया. हरियाणा ने फिर अगले ही मिनट में तमिल थलाइवाज को ऑल आउट करके आठ पाइंट की ले ली और स्कोर को 16-8 तक पहुंचा दिया. 15वें मिनट में चंद्रन रंजीत ने एक और सुपर लगाकर थलाइवाज के तीन खिलाड़ियों को मैट से बाहर कर दिया और हरियाणा को 12 पाइंट की बढ़त दिला दी. इसके तीन मिनट बाद ही अजिंक्य पवार ने सुपर रेड लगाकर तमिल थलाइवाज को दो अंक और जरूर दिला दिए, लेकिन इसके बावजूद हाफ टाइम तक हरियाणा के पास 10 पाइंट के साथ 22-12 की बढ़त हासिल कर ली.
पटना- दिल्ली का मुकाबला टाई
वहीं दूसरे मुकाबला में पटना पाइरेट्स ने 72वें और लीग इतिहास के 999वें मैच में दबंग दिल्ली केसी को 39-39 से बराबरी पर रोक दिया. यह इस सीजन का पांचवां टाई है. एक समय पटना यह मैच गंवाती हुई दिख रही थी लेकिन सचिन ने तीन रेड में पांच अंक लेते हुए पटना की वापसी कराई. अंतिम 1 मिनट में दोनों टीमों ने कोई जोखिम नहीं लिया और मैच टाई रहा. सचिन ने सुपर-10 के साथ इस मैच को यादगार बनाया. मंजीत ने भी 10 अंक जुटाए. दिल्ली के लिए आशू मलिक ने 14 और मीतू ने 8 अंक जुटाए.
बहरहाल, दोनों टीमों ने सावधान शुरुआत की और इसी क्रम में चौथे मिनट में मैच का पहला डू ऑर डाई रेड आया, जिसमें पटना के डिफेंस ने मंजीत को ऑउट कर स्कोर 2-2 कर दिया. खेल काफी धीमी गति से चल रहा था. सात मिनट के बाद दोनों टीम 4-4 की बराबरी पर थीं. इसी बीच आशू ने सुपर रेड के साथ दिल्ली को 8-5 से आगे कर दिया. इस रेड के साथ पटना ने अपना रिव्यू भी गंवा दिया. आशू ने अगली रेड पर नीरज को बाहर कर पटना को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया.
मंजीत- आशू ने किया कमाल
आशू ने अगली रेड पर सचिन का शिकार किया और एक डिफेंडर सेल्फ आउट हुआ. पटना की टीम ऑलआउट के करीब थी लेकिन मंजीत ने एक शिकार कर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-10 कर दिया. फिर मंजीत और मनीष ने आशू को सुपर टैकल कर दिल्ली को ऑलआउट से बचा लिया लेकिन जल्द ही दिल्ली ने पटना को ऑलआउट कर 16-10 की लीड ले ली. दिल्ली यहीं नहीं रुकी और वापसी के बाद लगातार दो अंक के साथ लीड 8 की कर ली. हाफ टाइम से ठीक पहले दिल्ली ने सचिन का शिकार कर लिया. स्कोर 20-14 से दिल्ली के हक में था. ब्रेक के बाद दिल्ली ने दो अंक लिए. पटना के लिए सुपर टैकल आना था. इसी बीच आशू ने अपना सुपर-10 पूरा किया. पटना पर ऑलआउट का खतरा था.
मंजीत ने फिर इसे टाला लेकिन फिर दिल्ली ने पटना को ऑलआउट कर 28-19 की लीड ले ली. दिल्ली ने 30 मिनट के खेल के बाद अपनी लीड बढ़ाकर 10 कर ली थी. मंजीत और संदीप ने लगातार अंक लेते हुए पटना को वापसी की राह पर लाने की कोशिश की लेकिन दिल्ली का डिफेंस लगातार उन्हें ऐसा करने सो रोक रहा था. आशू को आउट करते हुए पटना ने फासला 7 का कर दिया. ऑलआउट के करीब खड़ी दिल्ली ने सुपर टैकल किया लेकिन पटना ने उसे जल्द ही ऑलआउट कर स्कोर 34-38 कर दिया. वापसी के बाद सचिन ने बोनस लिया और फिर अगली रेड पर बोनस के साथ दो अंक लिए. स्कोर 37-38 हो गया था. पटना वापसी कर चुकी थी. डेढ़ मिनट बचे थे. आशू गए और अंक लेकर लौटे लेकिन सचिन ने दो अंक की लीड के साथ स्कोर 39-39 कर दिया. साथ ही सचिन ने सुपर-10 भी पूरा किया. इसके बाद किसी टीम ने जोखिम नहीं लिया और टाई पर सहमत हुईं. सोमवार को बंगाल वारियर्स और बेंगलुरू बुल्स के बीच लीग इतिहास का 1000वां मैच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-