Pro Kabaddi League : दिल्ली ने तमिल थलाइवाज के सामने जीती रोमांचक बाजी तो पटना ने बंगाल को दी मात

Pro Kabaddi League : दिल्ली ने तमिल थलाइवाज के सामने जीती रोमांचक बाजी तो पटना ने बंगाल को दी मात
Pro Kabaddi League ने मैच के दौरान पटना और बंगाल के खिलाड़ी

Highlights:

Pro Kabaddi League : दबंग दिल्ली ने दर्ज की जीत

Pro Kabaddi League : तमिल थलाइवाज को मिली हार

Pro Kabaddi League : दूसरे पायदान पर पहुंची दिल्ली

Pro Kabaddi League : दबंग दिल्ली केसी और तमिल थलाइवाज के बीच नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 87वें मैच में मामला फंसा हुआ था. अंतिम छह मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर चल रही थीं और विजेता की तस्वीर नहीं दिख रही थी लेकिन फिर नवीन कुमार ने चार अंक की रेड के साथ मैच की तस्वीर बदल दिल्ली को जीत दिलाने वाली लीड दिला दी. 

दिल्ली ने जीता रोमांचक मुकाबला 


दिल्ली ने इस रोमांचक मैच में 32-21 के अंतर से जीत हासिल करते हुए अंक तालिका में छह स्थान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. दिल्ली की टीम लगातार पांच मैचों से अजेय है। उसके लिए नवीन ने 11 अंक लिए जबकि आशू ने पांच और डिफेंस से योगेश ने चार अंक लिए. थलाइवाज के लिए मोइन शफागी (8) ही चमक दिखा सके.


पटना पाइरेट्स ने दर्ज की जीत 

देवांक (13) और अयान (8) के शानदार खेल की बदौलत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेटस ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 88वें मैच में बंगाल वारियर्स को 38-35 से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

पटना को 15 मैचों में नौवीं जीत मिली है. देवांक और अयान के अलावा उसके लिए दीपक ने पांच और अंकित ने तीन अंक जुटाए जबकि बंगाल के लिए स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने सुपर-10 लगाया. नितिन ने भी 6 अंक लिए जबकि डिफेंस से सागर ने चार अंक बनाए.

ये भी पढ़ें :- 

मोहम्‍मद शमी क्‍या बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी खेलेंगे, भारतीय गेंदबाज को ऑस्‍ट्रेलिया भेजने के लिए BCCI को किसकी मंजूरी का इंतजार?

मोहम्‍मद सिराज को पहले दिलाया गुस्‍सा, फिर 16वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को भुगतना पड़ा अंजाम, जानें पूरा मामला, Video