भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्टर इलेवन के साथ कैनबरा में प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मैच के दूसरे दिन मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मैट रेनशॉ को नई बॉल से जल्दी पवेलियन भेज दिया. रेनशॉ सिराज के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. सिराज को गुस्सा दिलाने के बाद उन्हें उसका अंजाम भी भुगतना पड़ा.
पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन 50-50 ओवर के मैच के लिए आमने सामने हुई. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी. सिराज ने अटैक की शुरुआत की. पारी के पहले ही ओवर में सिराज रेनशॉ की एक हरकत पर नाखुश नजर आए. बात पहले ओवर की है. इस ओवर की पांचवीं गेंद डिलीवर होने से पहले रेनशॉ अपने स्टांस से हट गए, क्योंकि गेंदबाज के हाथ के पीछे किसी को चल रहा था. सिराज नाखुश नजर आए. हालांकि इसके बाद मुकाबला आगे बढ़ा और ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सिराज ने रेनशॉ को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.
कैसे आउट हुए रेनशॉ?
सिराज के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया के खाते में सिर्फ एक रन जुड़ा. रेनशॉ 5 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे. वो सिराज की गेंदों के सामने जूझते नजर आए. स्टांस से हटने के बाद रेनशॉ अपनी पारी की 16वीं गेंद पर सिराज की गेंद पर सैकंड स्लिप में देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे. रेनशॉ महज 5 रन ही बना पाए.
प्राइम मिनिस्टर इलेवन को 12 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. सिराज ने 4.5 ओवर में रेनशॉ को आउट किया और अपने ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें चौका खाना पड़ा. जेडन गुडविन ने चौका लगाया. अगले ओवर के लिए अटैक पर आकाशदीप आए, मगर उनके ओवर की तीन गेंदों के बाद बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. जिस वजह से मैच में ओवर की कटौती की गई. अब दोनों टीमें 46-46 ओवर खेलेगी.
ये भी पढ़ें :-
भारतीय गेंदबाज का कहर, एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, हैट्रिक से उड़ाया गर्दा