मोहम्‍मद सिराज को पहले दिलाया गुस्‍सा, फिर 16वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को भुगतना पड़ा अंजाम, जानें पूरा मामला, Video

मोहम्‍मद सिराज को पहले दिलाया गुस्‍सा, फिर 16वीं गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्‍लेबाज को भुगतना पड़ा अंजाम, जानें पूरा मामला,  Video
सिराज की गेंद पर रेनशॉ का कैच लपकते पडिक्‍कल

Highlights:

मोहम्‍मद सिराज ने मैट रेनशॉ को आउट किया.

मैट रेनशॉ महज पांच रन ही बना पाए.

सिराज के सामने रेनशॉ को करना पड़ा संघर्ष.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से पिंक बॉल टेस्‍ट मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम प्राइम मिनिस्‍टर इलेवन के साथ कैनबरा में प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मैच के दूसरे दिन मोहम्‍मद सिराज ने ऑस्‍ट्रेलिया के ओपनर मैट रेनशॉ को नई बॉल से जल्‍दी पवेलियन भेज दिया. रेनशॉ सिराज के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. सिराज को गुस्‍सा दिलाने के बाद उन्‍हें उसका अंजाम भी भुगतना पड़ा. 

पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन 50-50 ओवर के मैच के लिए आमने सामने हुई. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी. सिराज ने अटैक की शुरुआत की. पारी के पहले ही ओवर में सिराज रेनशॉ की एक हरकत पर नाखुश नजर आए. बात पहले ओवर की है. इस ओवर की पांचवीं गेंद डिलीवर होने से पहले रेनशॉ अपने स्‍टांस से हट गए, क्योंकि गेंदबाज के हाथ के पीछे किसी को चल रहा था. सिराज नाखुश नजर आए. हालांकि इसके बाद मुकाबला आगे बढ़ा और ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सिराज ने रेनशॉ को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया.

 

कैसे आउट हुए रेनशॉ?

सिराज के पहले ओवर में ऑस्‍ट्रेलिया के खाते में सिर्फ एक रन जुड़ा. रेनशॉ 5 गेंद खेलकर भी अपना खाता नहीं खोल पाए थे. वो सिराज की गेंदों के सामने जूझते नजर आए. स्‍टांस से हटने के बाद रेनशॉ अपनी पारी की 16वीं गेंद पर सिराज की गेंद पर सैकंड स्लिप में देवदत्‍त पडिक्‍कल को कैच थमा बैठे. रेनशॉ महज 5 रन ही बना पाए.

WTC Points Table Update: इंग्‍लैंड की न्‍यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत से टीम इंडिया पर कितना पड़ा असर, WTC फाइनल की रेस में फायदा हुआ या नुकसान? जानिए पूरी डिटेल

ब्रायडन कार्स के 10 विकेट से इंग्‍लैंड ने न्‍यूजीलैंड पर दर्ज की 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत, 12.4 ओवर में हासिल किया 104 रन का टारगेट

भारतीय गेंदबाज का कहर, एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, हैट्रिक से उड़ाया गर्दा