ब्रायडन कार्स के 10 विकेट के दम पर इंग्लैंड ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में न्यूजीलैंड पर 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है. इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. मेजबान टीम ने इंग्लैंड को 104 रन का टारगेट दिया था, जिसे बेन स्टोक्स की टीम ने दो विकेट के नुकसान 12.4 ओवर में ही हासिल कर लिया है. कार्स ने इस मुकाबले में दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट लिए. इसी के साथ वो विदेशी जमीं पर दस विकेट लेने वाले पिछले 16 सालों में इंग्लैंड के पहले सीमर बन गए हैं. कार्स प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जैकब बेथेल ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में नाबाद अर्धशतक भी जमाया.
इंग्लैंड ने अब लगातार पांच सीरीज (दो घरेलू और तीन विदेशी) का पहला टेस्ट जीता है. टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उनकी आखिरी हार एशेज 2023 (एजबेस्टन में) में हुई थी.
कार्स ने मचाई तबाही
न्यूजीलैंड ने चौथे दिन की शुरुआत अपनी दूसरी पारी को 155/6 से आगे बढ़ाते हुए की. डैरेल मिचेल तो एक छोर पर टिके रहे, मगर दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. मिचेल के रूप में न्यूजीलैंड को 254 रन पर आखिरी झटका लगा. वो 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लिश गेंदबाज कार्स ने पहली पारी में 64 रन पर चार विकेट लेने के बाद न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी तबाही मचाई. उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन पर छह विकेट लिए. उनके अलावा क्रिस वोक्स नेक 59 रन पर तीन विकेट लिए. न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के सामने महज 104 रन का ही टारगेट रख पाई, जिसे स्टोक्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
बेथेल की मेडन फिफ्टी
इंग्लैंड को पहला झटका एक रन के स्कोर पर जैक क्राउली के रूप में जल्द ही लग गया था, मगर इसके बाद बेन डकेट और जैकब बेथेल के अच्छी पार्टनरशिप करके स्कोर को 50 रन के पार पहुंचा दिया. डकेट 27 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद नए खिलाड़ी बेथेल को दूसरे छोर पर अनुभवी खिलाड़ी जो रूट का साथ मिला और दोनों आखिर तक टिके रहे. बेथेल ने इस दौरान अपने डेब्यू टेस्ट में मेडन फिफ्टी लगाई. विनिंग रन भी उनके बल्ले से ही निकला. वहीं रूट 23 रन पर नॉटआउट रहे.
इंग्लैंड ने कीवी टीम पर दबाव पहली पारी में ही बना लिया था. पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 499 रन बनाकर पहली पारी में 151 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि कीवी टीम दूसरी पारी में भी वापसी नहीं कर पाई , जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-
भारतीय गेंदबाज का कहर, एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, हैट्रिक से उड़ाया गर्दा