Pro Kabaddi League Final: पुनेरी पलटन ने पहली बार जीता पीकेएल का खिताब, हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से चटाई धूल

Pro Kabaddi League Final: पुनेरी पलटन ने पहली बार जीता पीकेएल का खिताब, हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से चटाई धूल
जीत के बाद पुनेरी पलटन का रिएक्शन

Story Highlights:

Pro Kabaddi League Final: पुनेरी पलटन ने टेबल भी टॉप किया और पहली बार खिताब भी जीता

Pro Kabaddi League Final: हरियाणा स्टीलर्स को पुनेरी ने 28-25 से धूल चटाई

Pro Kabaddi League Final: पुनेरी पलटन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इतिहास रचते हुए पहली बार प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का खिताब जीत लिया. अपना दूसरा फाइनल खेलने उतरी पलटन की टीम ने शुक्रवार को यहां जीएमसी बालायोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए 10वें सीजन के फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हरा दिया. हरियाणा की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने का उसका सपना टूट गया. चैंपियन पुनेरी पलटन की इस खिताबी जीत में पंकज मोहिते सबसे बड़े स्टार रहे, जिन्होंने नौ पाइंट हासिल किए. उन्होंने एक रेड में चार पाइंट की एक सुपर रेड भी लगाई और वही रेड इस फाइनल में मैच का टर्निंग पाइंट साबित हुआ. उनके अलावा मोहित गोयत ने पांच, गौरव खत्री और कप्तान असलम इनामदार ने चार-चार अंक हासिल किए. हरियाणा स्टीलर्स के लिए शिवम पटारे ही अकेले लड़े, जिन्होंने छह पाइंट लिए. अंतिम मिनटों में मैट पर उतरे सिद्धार्थ देसाई ने चार अंक बटोरे.

 

पंकज मोहिते ने पलटा खेल

 

 

 

सिद्धार्थ को लाने में हरियाणा से हुई चूक

 

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 23वें मिनट में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ऑलआउट हो गई और इससे पुनेरी पलटन को 18-11 की लीड मिल गई. पुनेरी के लिए आज डिफेंस गजब कर रहा था और उससे टीम लगातार बढ़त बनाए हुई थी. 27वें मिनट तक पुनेरी पलटन के पास 20-14 की लीड कायम थी और टीम खुद को मुकाबले में आगे रखी हुई थी. मैच के 30वें मिनट तक पुनेरी के पास पांच पाइंट की लीड थी और उसका स्कोर 21-16 का था.  मैच के अंतिम 10 मिनट के खेल में दोनों टीमों ने अपना आक्रमण तेज कर दिया. लेकिन पुनेरी के खिलाड़ी अपनी टीम के लिए लगातार पाइंट हासिल करते हुए जा रहे थे. 33वें मिनट में डू ऑर डाई में आए विनय टैकल कर लिए गए और इससे हरियाणा की मुश्किलें बढ़ने लगी. 35वें मिनट तक पुनेरी पलटन के पास छह पाइंट की लीड बरकरार थी और उसका स्कोर 25-19 का था.

 

हरियाणा ने अंतिम पांच मिनट के खेल में अपना सबकुछ झोंक दिया क्योंकि पलटन के पास छह पाइंट की लीड बरकरार थी. लेकिन पुनेरी ने लगातार पाइंट लेते हुए हरियाणा की वापसी की उम्मीदों को धूमिल कर दिया और अपनी बढ़त को 28-20 तक पहुंचा दिया. हरियाणा ने फिर अपने बाहुबली सिद्धार्थ देसाई को मैट पर उतारा और उन्होंने अपनी टीम के लिए दो अंक हासिल कर लिए. अंतिम मिनटों में खेल में पुनेरी के खिलाड़ी मैट पर टाइम काटने लगे. इसके बाद अंतिम व्हिसल बजते ही पुनेरी पलटन ने 28-25 की रोमांचक जीत के साथ पीकेएल में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)
 

ये भी पढ़ें:

आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराकर ICC को चिढ़ाया, टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश की बताई असलियत

AFG vs IRE: आयरलैंड ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट में दर्ज की जीत, अफगानिस्तान को 6 विकेट से दी मात, अडैर- बालबर्नी का अनोखा कमाल

IPL 2024 से पहले LSG के 20 लाख के खिलाड़ी ने उड़ाई फ्रेंचाइजियों की नींद, 52 गेंदों पर 13 बाउंड्री के दम पर ठोके 84 रन