PKL-8 : अंतिम मिनट में बाजी पलट दिल्ली बनी दबंग चैंपियन, पटना को मिली हार

 PKL-8 : अंतिम मिनट में बाजी पलट दिल्ली बनी दबंग चैंपियन, पटना को मिली हार

नई दिल्ली। हरफनमौला विजय (14 अंक) और रेडर नवीन कुमार (13 अंक) के शानदार खेल के दम पर दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के बेहद रोमांचक फाइनल में शुक्रवार को यहां तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 37-36 से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम किया. पटना के लिए सचिन ने 10 और गुमान सिंह ने नौ अंक जुटाए लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में रणनीतिक चूक का खामियाजा भुगतना पड़ा.

पटना ने दिल्ली के कमजोर डिफेंस का उठाया फायदा
पटना की टीम ने मैच के 34वें मिनट तब अपने सभी सब्सीट्यूशन खत्म कर दिए जिससे उसके तीनों शीर्ष रेडर सचिन, गुमान और प्रशांत कुमार को आखिरी के छह मिनट में बेंच पर बैठना पड़ा. मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों में कांटे का मुकाबला था. शुरुआती तीन मिनट के बाद दोनों टीमें तीन-तीन अंक के साथ बराबरी पर थी लेकिन पटना ने दिल्ली की डिफेंस की कमजोरी का फायदा उठाते हुए टीम को ऑल आउट कर 12-9 की बढ़त हासिल कर ली. मध्यांतर के समय पटना की टीम 17-15 से आगे थी.

नवीन ने  200 रेड अंक पूरे किए
इस बीच नवीन ने आठवें सत्र में अपने 200 रेड प्वाइंट पूरे किये. मध्यांतर के बाद भी मैच में उतार चढ़ाव बना रहा. आखिरी मिनटों में शीर्ष रेडरों की गैरमौजूदगी में भी पटना ने अंक जुटाना जारी रखा लेकिन नवीन कुमार ने आखिरी अंक जुटाकर पटना को चौथी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया.