पीकेएल-8: यूपी और मुंबई के बीच खेला गया सीजन का पांचवा टाई, 17 अंक के साथ यू मुम्बा दूसरे पायदान पर

पीकेएल-8: यूपी और मुंबई के बीच खेला गया सीजन का पांचवा टाई, 17 अंक के साथ यू मुम्बा दूसरे पायदान पर

नई दिल्ली। यू मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच शनिवार को खेला गया नए साल का पहला मुकाबला 28-28 की बराबरी पर समाप्त हुआ. यह वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन का पांचवां औऱ इन दोनों टीमों का दूसरा टाई मुकाबला है. दोनों टीमों का यह पांचवां मुकाबला था. दो जीत, एक हार और दो टाई के साथ मुम्बई ने 17 अंक अपने खाते में डाले हैं और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि यूपी की टीम के खाते में एक जीत, दो हार और को टाई है. यह टीम पांचवें स्थान पर है. लम्बे समय बाद यह एक एसा मैच था, जिसमें एक भी सुपर 10 नहीं हुआ लेकिन यूपी के सुमित सांगवान (6 अंक) के तौर पर एक डिफेंडर ने हाई-5 पूरा किया. मुम्बई के लिए वी. अजीत कुमार ने सबसे अधिक 9 रेड अंक लिए. यह मैच यूपी के सुपरस्टार परदीप नरवाल के सब्सीट्यूशन के लिए भी याद रखा जाएगा, जो पांच मैचों में 38 अंक हासिल करने के लिए 25 बार आउट हो चुके हैं.


परदीप का खराब प्रदर्शन
मुम्बा ने रोहित को डैश कर मैच में पहली बार 8-7 की लीड ली. परदीप सिर्फ एक बार डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर जा सके. उन्होंने फजल अतराचली को आउट किया. फजल ने सीजन-7 में परदीप को पांच बार आउट किया था. फजल ने पीकेएल इतिहास में परदीप के खिलाफ सर्वाधिक 15 टैकल अंक लिए हैं. परदीप ने यूपी को 12-11 की लीड दिला दी थी. मुम्बई ऑलआउट की कगार पर थे लेकिन अजीत ने सुपर रेड के साथ इसे टाल दिया. अब मुम्बई 14-12 से आगे थे. पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर 16-13 से मुम्बई के पक्ष में था. ब्रेक क बाद सुरेंदर ने एक अंक लिया लेकिन फजल की टीम ने अगली रेड पर सुरेंदर को सुपर टैकल कर लीड चार की कर दी. अगली रेड पर अजीत लपके गए औऱ परदीप रिवाइव हुए. यूपी ने पहली बार मुम्बई को आलआउट कर 19-19 की लीड ले ली. ऐसा लगा कि 14 मिनट 13 सेकेंड पर मुकाबला दोबारा शुरू हो रहा है. इसके बाद हरेंदर ने परदीप को आउट किया और अभिषेक ने एक टच प्वाइंट लिया. इस बीच सुमित ने हाई-5 पूरा किया. आज अभिषेक चल नहीं पा रहे थे. सुमित ने चौथी बार उन्हें लपका और स्कोर 21-21 कर दिया. परदीप रिवाइव हुए लेकिन अगले ही पल वह इस सीजन में पहली बार सब्सीट्यूट कर दिए गए.


फजल ने किया स्कोर बराबर

हालांकि इस बड़ी खबर के बीच सुरेंदर गिल ने सुपर रेड के साथ यूपी को 24-21 से आगे कर दिया. मुम्बई ने लगातार तीन अंकों के साथ बराबरी की और फिर अजीत के दो अंकों के साथ 26-24 की लीड ले ली. यूपी ने दो अंक लेकर हालांकि स्कोर 26-26 कर दिया. अजीत डू ओर डाई पर थे लेकिन सुरेंदर ने उन्हें लपक लिया. फजल ने डू ओर डाई पर सुरेंदर को लपक कर स्कोर फिर बराबर कर दिया. अभिषेक ने रनिंग हैंड टच पर राइट कार्नर को बाहर कर मुम्बई को 1 अंक से आगे कर दिया. अंकित ने फजल को आउट कर स्कोर 28-28 कर दिया. अभिषेक मुम्बई के लिए अंतिम रेड पर थे. वह बोनस ले नहीं सकते थे और खाली हाथ गए. अंकित अब यूपी के लिए अंतिम रेड पर थे. बोनस वह भी नहीं ले सकते थे. वह अंक भी नहीं ले सके और इस तरह यह मुकाबला टाई रहा. यह इस सीजन का पांचवां टाई है.