नई दिल्ली। बीते तीन मैचों में दो हार और एक टाई के बाद आखिरकार हरियाणा स्टीलर्स ने बुधवार को जीत हासिल कर ली. शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 64वें मुकाबले में हरियाणा ने पुनेरी पल्टन को 37-30 के अंतर से हरा दिया. दोनों टीमों का यह 11वां मैच था. हरियाणा की यह अब तक की चौथी जीत है जबकि पल्टन को सातवीं हार मिली है. हरियाणा की जीत के हीरो उसके डिफेंडर-जयदीप और मोहित रहे. दोनों ने सात-सात अंक जुटाए. कप्तान विकाश कंडोला ने 8 अंक का योगदान दिया. पल्टन की ओर से विश्वास एस. ने सात अंक जुटाए जबकि कप्तान नितिन तोमर को पांच अंक मिले.
असलम को बाहर रखने से मिली मदद
पल्टन के स्टार रेडर असलम इनामदार (4 अंक) को बाहर रखने की रणनीति हरियाणा की रणनीति सफल रही. छह मिनट के खेल के बाद स्कोर 5-5 था और इस दौरान असलम दो बार आउट किए गए. आठवें मिनट में हरियाणा के लिए डू ओर डाई रेड पर मीतू गए लेकिन विशाल भारद्वाज ने उन्हें लपक लिया. पल्टन को 2 अंक की लीड मिल गई थी. अब हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था. रवि सेल्फ आउट हुए जबकि असलम टैकल किए गए. हरियाणा को दो और पुणे को एक अंक मिला. स्कोर 8-7 था और सुपर टैकल अभी भी आन था. विकास कंडोला ने रेड पर अंक लेकर टीम को ऑल आउट से बचाया. स्टीलर्स को 9-8 की लीड चुकी थी.
विकाश ने अगले रेड पर विशाल को आउट कर पल्टन को सुपर टैकल की स्थिति में डाल दिया. तोमर ने हालांकि अपनी अगली रेड पर रोहित गुलिया और सुरेंडर नाडा को साफ कर स्कोर 10-10 कर दिया. विकाश अब डू ओर डाई रेड पर थे. वह लपके गए. पल्टन ने स्कोर 11-11 कर दिया. हरियाणा ने डू ओर डाई रेड पर विश्वास एस. को लपक लीड ले ली.
रोहित गुलिया अपनी अगली रेड पर लाबी में गए लेकिन उनका पीछा करते हुए दो डिफेंडर भी लाबी में चले गए. हरियाणा को दो और पुणे को एक अंक मिले. विकास ने अपनी अगली रेड पर अंक लेकर स्कोर 24-16 कर दिया. विश्वास डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर गए. विकाश ने फिर विशाल को आउट किया.
पल्टन फिर हुए ऑल आउट
पुणे के लिए सुपर टैकल आन था. विश्वास ने रेड पर अंक लेकर स्कोर 19-25 कर दिया. मीतू अब डू ओर डाई रेड पर थे. चार के डिफेंस में असलम सेल्फ आउट हुए. स्कोर 26-19 हो गया था. विकाश की अगली रेड मल्टी प्वाइंट रही. फिर पल्टन ऑल आउट हुए. हरियाणा को 31-21 की लीड मिल गई थी. पल्टन हालांकि आलइन के बाद बैक टू बैक तीन अंक लिए जबकि हरियाणा को एक अंक मिला. काफी समय के बाद रेड पर आए असलम ने अंक लिया लेकिन सब्सीट्यूट आशीष ने हरियाणा को दो अंक दिलाए. स्कोर 34-25 हो गया था. चार के डिफेंस में असलम रेड पर गए लेकिन मोहित ने उन्हें लपक लिया. फिर हरियाणा ने विश्वास को भी लपक लिया. अब लीड 10 की हो गई थी. यहीं से पल्टन की वापसी मुमकिन नहीं थी और अंततः उसे हार स्वीकार करनी पड़ी.