नई दिल्ली। रेडर नवीन कुमार (16 अंक) और ऑलराउंडर विजय (9 अंक) की बेहतरीन जुगलबंदी की बदौलत दबंग दिल्ली ने शेरेटन ग्रैंड होटल, वाटरफील्ड में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-8 के दूसरे दिन गुरुवार को खेले गए अपने पहले मैच में पुनेरी पल्टन को 41-30 से हरा दिया. पल्टन के लिए नितिन तोमर (7 अंक) अपने रंग में दिखे लेकिन सुपरस्टार राहुल चौधरी (5 अंक) की नाकामी उसे महंगी पड़ी. अपना पहला मैच खेल रहे असलम इनामदार ने पांच अंक बटोरे लेकिन वह अपनी टीम को जीत तक नही पहुंचा सके. पंकज मोहिते ने भी पल्टन के लिए चार अंक बटोरे.
राहुल ने की दो सफल रेड्स
राहुल के दो सफल रेड्स के बाद पल्टन ने 3-2 की लीड ले ली थी लेकिन नवीन ने पांच सफल रेड्स के साथ दिल्ली को 7-4 से आगे कर दिया. नवीन ने इस दौरान राहुल को भी आउट किया. 10 मिनट पूरा होने से पहले ही दिल्ली ने पल्टन को ऑल आउट कर 10-5 की लीड ले ली.
नवीन ने मचाया कोहराम
नितिन तोमर ने लगातार दो बोनस के साथ पल्टन का स्कोर 7-11 किया. नितिन अगली रेड पर संदीप नरवाल द्वारा लपके गए. स्कोर 13-7 हो गया था. राहुल मैट पर वापस आ गए थे. आते ही राहुल ने अपनी टीम को एक बोनस अंक दिलाया. नवीन दूसरी ओर कोहराम मचा रहे थे. लेफ्ट कॉर्नर को आउट कर उन्होंने दिल्ली को 15-8 की लीड दिलाई. उससे पहले विजय ने टो टच पर राइट कार्नर को आउट किया था. दिल्ली दबंग की तरह खेल रहे थे. जीवा कुमार ने शानदार डैश के साथ राहुल को आउट कर दिल्ली की लीड दोगुनी कर दी. नवीन लगातार अंक बटोर रहे थे. पल्टन ऑल आउट के करीब थे. नवीन ने रेड पर एक अंक लिया और जोगिंदर नरवाल ने एंकल होल्ड पर पल्टन को ऑल आउट कर दिल्ली को 21-10 से आगे कर दिया. ऑल आउट होने के बाद पल्टन ने शानदार वापसी की और लगातार पांच अंक बटोरे. स्कोर 15-21 था. पहले हाफ की समाप्ति से ठीक पहले दिल्ली को एक अंक मिला.
दूसरे हाफ की शुरुआत में दिल्ली ने बटोरे दो अंक
दूसरे हाफ की शुरुआत में दिल्ली के लिए सुपर टैकल ऑन था. मुश्किल हालात में विजय ने दिल्ली के लिए दो अंक लिए और स्कोर 24-15 कर लिया. इसके बाद डू आर डाई रेड पर दिल्ली के डिफेंडरों ने एक अंक लिया और 25-15 की लीड ले ली. डबल थाईहोल्ड पर बाला साहब ने विजय को आउट कर पल्टन को एक अंक दिलाया. इसके बाद राहुल ने भी एक अंक लिया. स्कोर 17-25 हो गया था. नवीन बाहर ही थे और इधर दिल्ली के खिलाड़ी एक के बाद एक आउट हो रहे थे. अगली रेड पर नितिन ने कप्तान जोगिंदर को आउट किया औऱ फिर पल्टन ने दिल्ली को आलआउट कर दिया. स्कोर अब भी हालांकि दिल्ली के पक्ष में 26-22 था.
नितिन ने एक और बोनस लेकर स्कोर 23-26 किया लेकिन नवीन ने बोनस के साथ सुपर-10 पूरा कर स्कोर 27-23 कर दिया. यह उनके करियर का 31वां सुपर-10 है. अगली रेड पर राहुल को आउट कर दिल्ली ने 28-23 की लीड ले ली. जीवा ने एक बेहतरीन टैकल के साथ दिल्ली को 30-23 से आगे दिया. विजय ने रेड पर एक अंक लिया. अब पल्टन के लिए सुपर टैकल ऑन था. असलम ईमानदार ने दिल्ली के मंजीत चिल्लर को आउट कर अपनी टीम को 24वां अंक दिलाया. नवीन ने एक अंक लेकर दिल्ली को 32-24 से आगे दिया. असलम ने बोनस लिया तो अगली रेड पर नवीन ने दो अंक लेकर स्कोर 34-25 कर दिया.
दिल्ली ने पलटन को ऑल आउट कर मैच किया अपने नाम
दिल्ली ने राहुल को आउट कर पल्टन को ऑल आउट किया और न सिर्फ 37-26 की लीड ले ली बल्कि एक लिहाज से मैच अपने नाम कर लिया. ऑल आउट होने के बाद पल्टन ने लगातार तीन अंक बटोरे और स्कोर 29-39 कर लिया लेकिन वह 10 अंकों के फासले को कम नहीं कर पा रही थी औऱ अंततः वह हार को मजबूर हुई.
वहीं अन्य मैच में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा को 42-39 के स्कोर से हराया.