नई दिल्ली। पुनेरी पलटन ने पांच मिनट के खेल के बाद ही मैट से बाहर किए गए अपने सुपरस्टार राहुल चौधरी के बिना ही शानदार खेल दिखाते हुए शेरेटन ग्रैंड में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के अपने दूसरे मैच में तेलुगू टाइटंस को 34-33 के अंतर से हराकर जीत का खाता खोला. टाइटंस को हालांकि जीत के लिए इंतजार करना होगा. टाइटंस ने अपने पहले मैच में तमिल थलाइवाज के खिलाफ टाई खेला था. टाइटंस के लिए सिद्धार्थ बाहुबली देसाई फार्म में लौटे और कुल 15 अंक अपने नाम किए लेकिन दूसरे रेडरों से साथ नहीं मिल पाने के कारण वह अपनी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. दूसरी ओर, पल्टन की ओर से सब्सीट्यूट मोहित गोयत ने 9 अंक तथा असलसम इनामदार ने 8 अंक बटोरकर देसाई के आंकड़ों को छोटा साबित कर दिया.
पलटन के डिफेंस ने दिखाया कमाल
देसाई पल्टन के लिए सबसे बड़ा खतरा थे. शुरुआती छह मिनट में वह चार अंक निकाल चुके थे. टाइटंस को 5-4 की लीड मिली हुई थी जल्द ही पल्टन 8-6 की लीड पर थे. देसाई ने अपनी पांचवीं रेड पर अंक लेते हुए स्कोर 7-8 किया. टाइटंस ने पंकज मोहित को लपककर स्कोर 8-8 कर दिया. पलटन के पाले में तीन खिलाड़ी थे. बोनस आन था और साथ ही सुपर टैकल भी. स्कोर 9-9 था. पलटन ने देसाई के खिलाफ सुपर टैकल कर 11-9 की लीड ले ली. अब चौधरी अंदर गए थे. पलटन का डिफेंस शानदार खेल रहा था. उसने एक और टैकल के साथ स्कोर 12-9 कर दिया.
मोहित गोयत ने किया कमाल
ब्रेक के बाद पल्टन ने डू ओर डाई रेड अंक हासिल करते हुए स्कोर 15-20 कर दिया. अगली रेड पलटन के लिए डू ओर डाई थी. मोहित ने रोहित को आउट कर स्कोर 16-20 कर दिया. पलटन वापसी की राह पर थे. उसने लगातार दो अंकों के साथ स्कोर 18-21 कर दिया. टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था. दोनों टीमें डू ओर डाई रेड पर थीं. पलटन के लिए मोहित गोयत ने सुपर रेड पर तीन अंक हासिल कर न सिर्फ टाइटंस को आलआउट किया बल्कि अपनी टीम को लीड भी दिला दी. इसी बीच देसाई ने सुपर-10 पूरा किया. बीते पांच मिनट में पलटन 10 अंक हासिल कर चुके थे जबकि टाइटंस को एक अंक ही मिला है. पलटन ने अगली रेड पर कप्तान रोहित को आउट कर 25-21 की लीड ले ली. अगली रेड पर अंकित बेनीवाल टैकल किए गए. देसाई अब अंदर थे. आते ही उन्होंने सुपर रेड किया और स्कोर 25-25 हो गया.
पलटन के लिए सुपर टैकल आन था. कप्तान विशाल भारद्वाज ने देसाई के खिलाफ सुपर टैकल के साथ पलटन ने 27-26 की लीड दिला दी. टाइटंस ने हालांकि जल्द गी 28-28 की बराबरी कर ली. पलटन के लिए सुपर टैकल आन था. देसाई ने कप्तान विशाल को आउट कर टाइटंस को 29-28 से आगे कर दिया. पलटन ने अगली रेड पर दो अंक पाए. स्कोर 30-29 था लेकिन देसाई ने एक और अंक के साथ स्कोर 30-30 कर दिया. पल्टन हालांकि अगली रेड पर आलआउट हुए और स्कोर 31-33 हो गया. अब सिर्फ ढाई मिनट बचे थे. असलम की अगली रेड पर सी. अरुण ने चेन छोड़ी और पलटन को एक अंक मिल गया.
डू ओर डाई रेड पर पल्टन ने देसाई को लपका और स्कोर 33-33 कर लिया. अगली रेड पर मोहित गोयत ने अंक लेकर पल्टन को 34-33 से आगे कर दिया. पल्टन द्वारा ली गई मैच की अंतिम रेड खाली गई लेकिन बावजूद उसने जीत का खाता खोल लिया. पल्टन को अपने पहले मैच में दिल्ली के खिलाफ हार मिली थी.