PKL-8 : पांचवी जीत के साथ टॉप-4 में पहुंचे यूपी योद्धा

PKL-8 : पांचवी जीत के साथ टॉप-4 में पहुंचे यूपी योद्धा

नई दिल्ली। यूपी योद्धा ने अपने डिफेंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में जारी वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 69वें मैच में शुक्रवार को बंगाल वॉरियर्स को 40-36 से हरा दिया. बंगाल की टीम रेडिंग में 30 प्वाइंट्स लेने के बावजूद पांचवीं हार को मजबूर हुई. पांचवीं जीत ने यूपी को 12 टीमों की अंक तालिका में टॉप-4 मे पहुंचा दिया है जबकि बंगाल चार से खिसककर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मैच में बंगाल के स्टार रेडर मनिंदर सिंह ने 19 अंक लिए लेकिन उनकी टीम का डिफेंस सिर्फ चार अंक ले सका. दूसरी ओर यूपी के डिफेंस ने 12 अंक लेकर अंतर पैदा किया. बहरहाल, सुकेश हेगड़े के दो अंकों ने बंगाल को 3-1 की लीड दिलाई थी और फिर डू ओर डाई रेड पर रण सिंह ने परदीप नरवाल को लपक कर स्कोर 4-1 कर दिया. इसके बाद यूपी को लगातार दो अंक मिले. यूपी के डिफेंस ने मनिंदर को दूसरी बार लपक स्कोर 4-4 कर दिया.
 
रण सिंह ने डू ओर डाई रेड पर श्रीकांत जाधव को आउट किया. अगली रेड पर यूपी ने सुकेश को आउट कर परदीप को रिवाइव करा लिया. मनिंदर और रविंदर ने दो बार बंगाल का ऑलआउट बचाया. 13 मिनट के खेल के बाद बंगाल को 11-10 की लीड मिली हुई थी. सुपर टैकल की स्थिति में सुरेंदर गिल रेड पर गए और इस दौरान डिफेंडर सेल्फ आउट हुआ. सुकेश ने अगली रेड पर बोनस लिया. अगली रेड पर रण सिंह ने परदीप को लपकने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. सुकेश ने हालांकि आशू को आउट कर तीसरी बार ऑल आउट बचाया. सुकेश हालांकि अगली रेड पर आउट हुए. वग बोनस लेने में सफल रहे. इस तरह यूपी ने बंगाल को ऑल आउट कर 16-15 की लीड ले ली. यूपी ने फिर लगातार दो अंक लिए. हाफ टाइम तक स्कोर 19-18 से यूपी के पक्ष में था.

दूसरे हाफ में बंगाल के डिफेंस ने दिखाया शानदार खेल 
ब्रेक के बाद मनिंदर डू ओर डाई रेड पर आए और शुभम को बाहर किया. फिर परदीप को डू ओर डाई रेड पर लपक बंगाल के डिफेंस ने टीम को लीड दिला दी. गिल ने फिर रण सिंह को बाहर कर स्कोर बराबर कर दिया. चार के डिफेंस में मनिंदर लपके गए औऱ फिर बंगाल के डिफेंस ने सुरेंदर को जाने नहीं दिया. मनिंदर बाहर थे और नबी बंगाल के लिए डू ओर डाई रेड पर गए. नितेश ने उन्हें नहीं जाने दिया. श्रीकांत ने यूपी के लिए डू ओर डाई रेड किया और दो अंक लेकर लौटे. परदीप और गिल रिवाइव हो चुके थे. यूपी 24-21 से आगे हो गए थे.
 
बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था. रविंदर ने अगली रेड पर एक अंक लिया और मनिंदर को रिवाइव कराया. मनिंदर हालांकि अगली ही रेड पर सुमित द्वारा चौथी बार एंकल होल्ड कर लिए गए. तीन के डिफेंस में गिल ने रविंदर कुमावत को आउट किया. फिर परदीप ने दो अंक लेकर बंगाल को ऑल आउट किया और इस तरह यूपी को 30-24 की लीड मिल गई. आलइन के बाद गिल ने दो अंक लिए औऱ फिर मनिंदर ने अपना 10वां सुपर-10 पूरा किया. दोनों टीमें बोनस पर खेल रही थीं. गिल की अगली रेड पर रण सिंह सेल्फ आउट हुए. गिल टैकल हुए थे लेकिन बच गए. अगली रेड पर मनिंदर ने टच प्वाइंट लिया. फिर परदीप ने दो टच प्वाइंट लेकर यूपी को 36-28 से आगे कर दिया.
 
अंत में गिल ने हासिल की बोनस 
मनिंदर ने दो रेड पर दो अंक लेकर स्कोर 30-36 कर दिया. फिर गिल ने बोनस लिया. मनिंदर फिर गए और बंगाल का 14वां बोनस लेकर लौटे. अगली रेड पर हालांकि मनिंदर दो टच प्वाइंट लिया. स्कोर 33-37 था. गिल ने बोनस लेकर लीड 5 की कर दी. मनिंदर ने फिर टच प्वाइंट लिया. अगली रेड पर वह हालांकि सुपर टैकल की स्थिति में टैकल कर दिए गए. अब यहां से बंगाल वापसी नहीं कर सके और इस सीजन की छठी हार को मजबूर हुए.