PKL: संदीप नरवाल-मंजीत छिल्‍लर का चला जादू, दिल्‍ली ने पटना को दी मात, यू मुंबा से जीते गुजरात जायंट्स

PKL: संदीप नरवाल-मंजीत छिल्‍लर का चला जादू, दिल्‍ली ने पटना को दी मात, यू मुंबा से जीते गुजरात जायंट्स

बंगलुरु. प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को दबंग दिल्‍ली ने अपने मुकाबले में जीत दर्ज की जबकि गुजरात जायंट्स और यू मुंबा का मुकाबला टाई पर खत्‍म हुआ.  दबंग दिल्‍ली ने पटना पायरेट्स को 32-29 के अंतर से हराया तो गुजरात जायंट्स और यू मुंंबा का मैच 24-24 से टाई रहा. इन नतीजों के बाद दबंग दिल्‍ली अंक तालिका में 11 मैचों में 7 जीत और दो हार व दो टाई के साथ शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं यू मुंबा छठे और गुजरा जायंट्स दसवें स्‍थान पर है. पटना पायरेट्स अंक तालिका में दूसरे स्‍थान पर है.  
 
दिल्‍ली की टीम शीर्ष पर 
दिन के पहले मुकाबले में अनुभवी संदीप नरवाल और मंजीत छिल्लर के शानदार प्रदर्शन के दम पर दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग में पटना पायरेट्स  को करीबी मुकाबले में 32-29 से हराया. पीकेएल इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल अंक बटोरने वाले मंजीत छिल्लर ने इस रोमांचक मुकाबले में आखिरी रेड (आक्रमण) और टैकल (रक्षण) से मैच को दिल्ली के पक्ष में कर दिया. स्टार रेडर नवीन कुमार की गैरमौजूदगी में  विजय ने दिल्ली के लिए नौ अंक जुटाए जबकि नरवाल ने हरफनमौला खेल का प्रदर्शन करते हुए आठ अंक जुटाए. पटना ने मैच के शुरुआती मिनटों में दमदार खेल दिखाया लेकिन दिल्ली की टीम ने विजय के शानदार खेल से वापसी करने में सफल रही. इसके बाद नरवाल और छिल्लर ने अपने अनुभव का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया.

गुजरात जायंट्स और यू मुंबा का टाई रहा मुकाबला 
प्रो कबड्डी लीग के दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स और यू मुंबा का मुकाबला टाई रहा. इस टाई के साथ यू मुंबा ने तालिका में टॉप 6 टीमों में जगह बना ली है, तो गुजरात जायंट्स भी 10वें स्थान पर आ गई है. इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने शानदार शुरुआत की और पहले हाफ में 7 अंकों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपना दबदबा बनाए रखा लेकिन आखिरी 5 मिनट में मुंबा के खिलाड़ियों ने मैच का पासा पलट दिया और जीत की ओर बढ़ रही गुजरात को रोक दिया. रिंकू ने इस मैच में हाई-5 पूरा किया, तो कप्तान फजल अत्राचली इस मैच में भी अपना खाता नहीं खोल पाए. जायंट्स की ओर से गिरिश एर्नाक ने तीन, परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार ने दोनों टैकल प्वाइंट हासिल किया.