तमिल थलाइवाज ने एकतरफा अंदाज में हरियाणा स्‍टीलर्स को पटका, पिंक पैंथर्स ने दिल्‍ली को दी मात

तमिल थलाइवाज ने एकतरफा अंदाज में हरियाणा स्‍टीलर्स को पटका, पिंक पैंथर्स ने दिल्‍ली को दी मात

बंगलुरु. प्रो कबड्डी लीग में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए. पहले मैच में तमिल थलाइवाज ने जबरदस्‍त प्रदर्शन करते हुए हरियाणा स्‍टीलर्स को मात दी तो दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने दबंग दिल्‍ली को धूल चटाई. तमिल थलाइवाज ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स को 45-26 से मात दी. इस जीत की मदद से टीम 27 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है. हरियाणा 20 अंकों के साथ नंबर-7 पर है. पहले हाफ में तमिल थलाइवाज ने दबदबे भरा प्रदर्शन किया जिसमें कप्तान सुरजीत सिंह और सागर ने हरियाणा के रेडर्स को जरा भी राहत नहीं लेने दी.

 

पहले हाफ में आठ मिनट बचे थे कि चेन्नई की टीम ने 14 अंक की बढ़त बना ली थी लेकिन विकास कंडोला ने तेजी से लय हरियाणा स्टीलर्स की ओर मोड़ दी और तमिल थलाइवाज के डिफेंस की चूक से टीम को वापसी कराई. पर चेन्नई की टीम के सागर ने हाई 5 से स्कोर 24-18 कर दिया और पहले हाफ तक उसकी बढ़त पांच अंक की रही. प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 के 45वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने पहले हाफ में स्टीलर्स को 12 मिनट में दो बार ऑलआउट किया. इसके बाद मैच में थलाइवाज का दबदबा देखने को मिला. हालांकि हरियाणा ने शानदार वापसी की और थलाइवाज को ऑलआउट कर दिया. आखिरी 7 मिनट में हरियाणा ने 11 अंक लिए और थलाइवाज को एक भी अंक नहीं मिला. लेकिन तब तक थलाइवाज की जीत पक्‍की हो गई थी.

 

दूसरे मैच में जीते पिंक पैंथर्स 
दिन के दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 30-28 के अंतर से हराया. दिल्ली को इस तरह सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. हाफ टाइम तक मुकाबला 12-12 से बराबरी पर था लेकिन दूसरे हाफ में जयपुर ने दिल्ली से 2 अंक ज्यादा जुटाए जो निर्णायक साबित हुए. दिल्ली हालांकि टॉप पर है जबकि जयपुर टीम जीत से तालिका में नंबर-6 पर पहुंच गई.