प्रो कबड्डी लीग 2023-24 (Pro Kabaddi League 2024) में हरियाणा स्टीलर्स लगातार चौथी जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. सीजन के 31वें मैच में हरियाणा ने गुजरात जायंट्स को 31-29 से हराया. हरियाणा के लिए विनय ने 9 जबकि के. प्रपंजन 6 हासिल किए. गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने सात पाइंट हासिल लिए. डिफेंस में कप्तान फजल अतराचली ने चार अंक लिए लेकिन मोहित नांदल का हाई-5 उनकी टीम पर भारी पड़ा.
पहले हाफ में ही दिख गया था हरियाणा का जलवा
पहला हाफ 16-10 से हरियाणा के नाम रहा. दोनों टीमों ने तेज शुरुआत की. पहली ही रेड पर दोनों ने अंक लिए लेकिन इसके बाद हरियाणा ने दो अंकों के साथ 3-1 की लीड ले ली. फिर गुजरात की डिफेंसिव गलतियों ने उसे 5-1 से आगे कर दिया. गुजरात के डिफेंस ने जल्द ही भूल सुधारा और 11वें सुपर टैकल के साथ स्कोर 3-5 कर दिया. गुजरात ने हालांकि रेड और डिफेस में दो ले 5-5 की बराबरी कर ली. नौवें मिनट में रोहित ने हरियाणा को पहली बार 6-5 की लीड दिलाई. शिवम पटारे ने रेड से और मोहित नांदल ने डिफेंस से एक-एक अंक लेकर हरियाणा के फिर से 2 अंक से आगे कर दिया. सुल्तान फजल ने विनय को लपक इसका हिसाब बराबर किया लेकिन डिफेंडर मोहित नांदल ने डू ओर डाई रेड पर हरियाणा को अंक दिलाया. सोमवीर औऱ फजल ने टैकल में अंक लेकर हालांकि फिर से हिसाब बराबर कर लिया.
रोहित ने अगली रेड पर हरियाणा के आलआउट का रास्ता खोला और फिर डिफेंस ने पहली बार आलआउट दे स्कोर 19-21 कर दिया. सोनू ने फिर अपनी दो रेड पर तीन अंक लेकर स्कोर 22-22 कर दिया. पिछले पांच मिनट में गुजरात ने 10 अंक कमाए. अब 10 मिनट बचे थे. 23-24 के स्कोर पर सोनू ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर स्कोर 24-24 कर दिया. इसी बीच हरियाणा ने रेड और डिफेंस में 1 और रेड में 2 अंक लेकर 28-25 की लीड ले ली. अब दो मिनट बचे थे. इसी बीच हरियाणा के डिफेंस की गलती से गुजरात को एक अंक मिल गया. फासला 2 का रह गया था. हरियाणा के डिफेंस ने हालांक इसकी भरपाई की और सोनू को लपक फासला फिर 3 का कर दिया.
शिवम अपनी डू ओर डाई रेड पर स्ट्रगल के बिना लाबी में चले गए. गुजरात को अंक मिला और स्कोर 26-29 हो गया था. अगली रेड पर विकास ने गुजरात को एक और अंक दिलाया. फासला एक का रह गया. मैच की अंतिम रेड पर विनय ने दो अंकों के साथ हरियाणा की जीत पक्की कर दी.
(प्रेस रिलीज से इनपुट)
ये भी पढ़ें
IPL 2024 Auction : धोनी के गढ़ से आने वाले विकेटकीपर पर बरसे 7.20 करोड़, 250 रन की पारी से रचा था इतिहास, जानें कौन है 20 साल का ये सितारा?
IPL 2024 Auction: रिंकू सिंह के हाथों आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के खाने वाला हुआ मालामाल, RCB ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL Auction: मिचेल स्टार्क ने 24.75 करोड़ की जैकपॉट रकम के बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- भारत में मेरी पत्नी...