Pro Kabaddi League 11 Full Schedule: तेलुगु टाइटंस-बेंगलुरु बुल्स के मुकाबले से 11वें सीजन का आगाज, इन तीन शहरों में ही होगा टूर्नामेंट

Pro Kabaddi League 11 Full Schedule: तेलुगु टाइटंस-बेंगलुरु बुल्स के मुकाबले से 11वें सीजन का आगाज, इन तीन शहरों में ही होगा टूर्नामेंट
पुणेरी पलटन ने प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन जीता था.

Story Highlights:

प्रो कबड्डी लीग 2024 के लीग मुकाबले हैदराबाद, पुणे और नोएडा में होंगे.

प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ और फाइनल का ऐलान बाद में होगा.

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का शेड्यूल जारी हो गया है. 18 अक्टूबर को हैदराबाद में तेलुगु टाइटन्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबले से अगला सीजन शुरू होगा. इस बार सभी मुकाबले केवल तीन शहरों हैदराबाद, नोएडा और पुणे में खेला जाएगा. इस मैच में तेलुगु टाइटन्स में स्टार रेडर पवन सहरावत शामिल होंगे तो बेंगलुरु बुल्स के पास लीग के सबसे सफल खिलाड़ी परदीप नरवाल होंगे. 18 अक्टूबर से शुरू होकर पीकेएल के लीग मुकाबले 24 दिसंबर तक खेले जाएंगे. हर दिन रोज दो मैच खेले जाएंगे. पहला मैच रात आठ बजे और दूसरा नौ बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ के लिए शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान बाद में किया जाएगा.

पीकेएल में इस बार वेन्यू के लिहाज से बदलाव किया गया है. पहले जहां हरेक टीम अपने घर में मैच खेला करती थी. इस बार केवल तीन ही शहरों में कबड्डी मुकाबले होंगे. पीकेएल के 11वें सीजन का पहला फेज हैदराबाद में होगा. यहां पर 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक गचीबावली इंडोर स्टेडियम में मैच कराए जाएंगे. इसके बाद काफिला नोएडा पहुंचेगा. यहां पर 10 नवंबर से 1 दिसंबर तक दूसरे चरण के मैच नोएडा इंडोर स्टेडियम में होंगे. तीसरे चरण की मेजबानी पुणे को दी गई है. यहां पर 3 दिसंबर से 24 दिसंबर तक बेलावाड़ी बैडमिंटन स्टेडियम में मैच होंगे.

प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 की नीलामी 15-16 अगस्त, 2024 को मुंबई में हुई थी. इसमें लीग के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना था. इस साल आठ खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये से अधिक में बिके. 

तारीखपहला मैचदूसरा मैचजगह
10 नवंबरयूपी योद्धाज vs यू मुंबा गुजरात जायंट्स vs हरियाणा स्टीलर्सनोएडा
11 नवंबरगुजरात जायंट्स vs पटना पाइरेट्सयू मुंबा vs हरियाणा स्टीलर्सनोएडा
12 नवंबरबेंगलुरु बुल्स vs जयपुर पिंक पैंथर्सदबंग दिल्ली vs पुनेरी पलटननोएडा
13 नवंबरगुजरात जायंट्स vs बंगाल वारियर्जपटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्सनोएडा
14 नवंबरयूपी योद्धाज vs तेलुगु टाइटंसतमिल तलाइवाज vs यू मुंबा नोएडा
15 नवंबरपटना पाइरेट्स vs बंगाल वारियर्जजयपुर पिंक पैंथर्स vs गुजरात जायंट्सनोएडा
16 नवंबरबंगाल वारियर्ज vs तमिल तलाइवाजदबंग दिल्ली vs बेंगलुरु बुल्सनोएडा
17 नवंबरहरियाणा स्टीलर्स vs तमिल तलाइवाजजयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटननोएडा
18 नवंबरबेंगलुरु बुल्स vs यू मुंबा तेलुगु टाइटंस vs हरियाणा स्टीलर्सनोएडा
19 नवंबरपुनेरी पलटन vs यूपी योद्धाजबेंगलुरु बुल्स vs पटना पाइरेट्सनोएडा
20 नवंबरदबंग दिल्ली vs गुजरात जायंट्सतेलुगु टाइटंस vs यू मुंबा नोएडा
21 नवंबरबेंगलुरु बुल्स vs हरियाणा स्टीलर्सबंगाल वारियर्ज vs तेलुगु टाइटंसनोएडा
22 नवंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs दबंग दिल्लीतमिल तलाइवाज vs यूपी योद्धाजनोएडा
23 नवंबरगुजरात जायंट्स vs तेलुगु टाइटंसजयपुर पिंक पैंथर्स vs हरियाणा स्टीलर्सनोएडा
24 नवंबरपुनेरी पलटन vs बंगाल वारियर्जपटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धाजनोएडा
25 नवंबरयू मुंबा vs बेंगलुरु बुल्सपुनेरी पलटन vs जयपुर पिंक पैंथर्सनोएडा
26 नवंबरदबंग दिल्ली vs पटना पाइरेट्सयूपी योद्धाज vs तमिल तलाइवाजनोएडा
27 नवंबरहरियाणा स्टीलर्स vs पुनेरी पलटनबंगाल वारियर्ज vs गुजरात जायंट्सनोएडा
28 नवंबरयूपी योद्धाज vs जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुंबा vs तेलुगु टाइटंसनोएडा
29 नवंबरतमिल तलाइवाज vs हरियाणा स्टीलर्सगुजरात जायंट्स vs पुनेरी पलटननोएडा
30 नवंबरपटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्सजयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटंसनोएडा
1 दिसंबरतमिल तलाइवाज vs दबंग दिल्लीबंगाल वारियर्ज vs पटना पाइरेट्सनोएडा

 

तारीखपहला मैचदूसरा मैचजगह
3 दिसंबरबेंगलुरु बुल्स vs गुजरात जायंट्सयू मुंबा vs पुनेरी पलटनपुणे
4 दिसंबरतेलुगु टाइटंस vs यूपी योद्धाजहरियाणा स्टीलर्स vs बंगाल वारियर्जपुणे
5 दिसंबरदबंग दिल्ली vs यूपी योद्धाजजयपुर पिंक पैंथर्स vs यू मुंबापुणे
6 दिसंबरहरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्सतमिल तलाइवाज vs गुजरात जायंट्सपुणे
7 दिसंबरयूपी योद्धाज vs पुनेरी पलटनतेलुगु टाइटंस vs बंगाल वारियर्जपुणे
8 दिसंबरपटना पाइरेट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुंबा vs गुजरात जायंट्सपुणे
9 दिसंबरहरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटंस पुनेरी पलटन vs दबंग दिल्लीपुणे
10 दिसंबरगुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्सबंगाल वारियर्ज vs बेंगलुरु बुल्स पुणे
11 दिसंबरहरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्सयू मुंबा vs तमिल तलाइवाजपुणे
12 दिसंबरदबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंसयूपी योद्धाज vs बंगाल वारियर्जपुणे
13 दिसंबरतमिल तलाइवाज vs पटना पाइरेट्सपुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्सपुणे
14 दिसंबरतेलुगु टाइटंस vs गुजरात जायंट्सदबंग दिल्ली vs हरियाणा स्टीलर्सपुणे
15 दिसंबरतमिल तलाइवाजvs जयपुर पिंक पैंथर्सयू मुंबा vs यूपी योद्धाजपुणे
16 दिसंबरदबंग दिल्ली vs  बंगाल वारियर्जपटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटनपुणे
17 दिसंबरहरियाणा स्टीलर्स vs यूपी योद्धाजजयपुर पिंक पैंथर्स vs बेंगलुरु बुल्सपुणे
18 दिसंबरतमिल तलाइवाजvs बंगाल वारियर्जपटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंसपुणे
19 दिसंबरगुजरात जायंट्स vs यूपी योद्धाजयू मुंबा vs पटना पाइरेट्सपुणे
20 दिसंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs बंगाल वारियर्जपुनेरी पलटन vs तेलुगु टाइटंसपुणे
21 दिसंबरपटना पाइरेट्स vs गुजरात जायंट्सदबंग दिल्ली vs जयपुर पिंक पैंथर्सपुणे
22 दिसंबरतमिल तलाइवाज vs बेंगलुरु बुल्सहरियाणा स्टीलर्स vs यू मुंबापुणे
23 दिसंबरगुजरात जायंट्स vs दबंग दिल्लीपुनेरी पलटन vs तमिल तलाइवाजपुणे
24 दिसंबरबेंगलुरु बुल्स vs यूपी योद्धाजबंगाल वारियर्ज vs यू मुंबापुणे

ये भी पढ़ें

Duleep Trophy 2024: भारतीय टेस्‍ट टीम में शामिल सरफराज खान पर बड़ी अपडेट, बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट से पहले बीसीसीआई का हैरान करने वाला फैसला

बड़ी खबर: ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल हुए रिंकू सिंह, CSK का तूफानी पेसर हुआ चोटिल, देखिए दलीप ट्रॉफी की अपडेटेड स्क्वॉड्स

AFG vs NZ: टैंट हाउस से किराए पर आए कवर्स, मिड ऑन को खोदना पड़ा, मैच के लिए तैयार नहीं था ग्रेटर नोएडा का स्‍टेडियम, बारिश ने खोली तैयारियों की पोल