Pro Kabaddi League 11: छठे नंबर पर पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स तो बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 15 पाइंट्स से दी मात

Pro Kabaddi League 11: छठे नंबर पर पहुंची जयपुर पिंक पैंथर्स तो बंगाल वॉरियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 15 पाइंट्स से दी मात
प्रो कबड्डी लीग के दौरान बेंगलुरु बुल्स और बंगाल वॉरियर्स

Story Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया

बंगाल वारियर्स ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया

रेड मशीन अर्जुन देसवाल (13) और उनके साथी नीरज नरवाल (8) के साथ-साथ डिफेंडर अंकुश (5) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत जयपुर पिंक पैंथर्स ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में मंगलवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 103वें मैच में गुजरात जाएंट्स को 42-29 के अंतर से हराकर अंक तालिका में छठा स्थान हासिल कर लिया है. इसके साथ जयपुर ने दो मैचों के बाद जीत की पटरी पर लौटी जबकि गुमान (9) और राकेश (9) के अच्छे परफार्मेंस के बावजूद गुजरात हार के मजबूर हुई. इसका कारण यह रहा कि जयपुर के डिफेंस ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 8 के मुकाबले 13 अंक हासिल किए और दो बार आलआउट भी लिया.

जयपुर की 9वीं जीत

18 मैचों में नौवी जीत हासिल करने वाली जयपुर ने अपने रेडरों की बदौलत शानदार शुरुआत करते हुए पांच मिनट में 8-3 की लीड बना ली थी. गुजरात के लिए मुश्किल का क्षण था क्योंकि वे आलआउट की कगार पर थे. अंतिम खिलाड़ी के तौर पर हिमांशु रेड पर गए और दो अंक लेकर लौटे लेकिन अगले ही पल आलआउट लेकर जयपुर ने 13-5 की लीड ले ली. आलइन के बाद जयपुर ने तीन के मुकाबले चार अंक हासिल किए और 17-8 की लीड के साथ पाला बदला. ब्रेक के बाद जयपुर ने 15 रेड प्वाइंट्स और चार टैकल प्वाइंट्स की बदौलत 22-11 की लीड बना ली थी. 

गुमान ने हालांकि सुपर रेड के साथ स्कोर 26-38 करते हुए वापसी की संभावना जगाई. इसके बाद उसने दो औऱ अंक लिए लेकिन इतने ही अंक लुटा भी दिए. इस दौरान अंकुश ने हाई-5 पूरा किया. अब सिर्फ सवा मिनट बचे थे और 13 अंक का फासला बना हुआ था. गुजरात ने इस अंतर को पाटने की तमाम कोशिश की लेकिन उसका हर प्रयास नाकाम रहा और वह सीजन की 11वीं हार को मजबूर हुई.

बंगाल वारियर्स की प्लेऑफ्स की संभावना बरकरार

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 104वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 44-29 के अंतर से हराकर प्लेआफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है. दूसरी ओर, बुल्स के लिए इस सीजन का एक लिहाज से समापन हो गया है. बंगाल ने 17 मैचों में चौथी जीत के साथ एक स्थान की छलांग लगाई है. इस जीत में एस. विश्वास (14), प्रणय (9) और डिफेंस में नितेश (7) और फजल (7) का योगदान रहा. बंगाल ने अपने डिफेंस के दम पर यह मैच जीता. उसने डिफेंस में 8 के मुकाबले 18 अंक लिए. दूसरी ओर, परदीप नरवाल (14) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद बुल्स बड़ी हार को मजबूर हुए.

विश्वास ने हासिल किए 14 पाइंट्स

बंगाल ने तीन मिनट बाकी रहते 8-5 की लीड ले ली थी. इसके बाद बुल्स ने 1 के मुकाबले दो अंक लेकर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 7-9 कर दिया. ब्रेक के बाद नीतेश ने अपने तीसरे शिकार के साथ स्कोर 10-7 कर दिया. फिर चार के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर मल्टी प्वाइंटर के साथ विश्वास ने बुल्स को आलाउट की ओर धकेल दिया.

टिम पेन का चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों ट्रेविस हेड ने जस्टिन लैंगर की कोचिंग में नहीं बनाए रन, लगाए बड़े आरोप

अंपायर को गाली देना पड़ा भारी, वनडे मुकाबले में इस क्रिकेटर ने की ऐसी हरकत, मिली भारी सजा