Pro Kabaddi League 11: जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर पटना की टीम दूसरे पायदान पर तो गुजरात जायंट्स के नाम हुआ सीजन का 100वां मैच

Pro Kabaddi League 11: जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर पटना की टीम दूसरे पायदान पर तो गुजरात जायंट्स के नाम हुआ सीजन का 100वां मैच
प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा और पटना पाइरेट्स

Highlights:

जयपुर पिंक पैंथर्स को पटना पाइरेट्स के खिलाफ हार मिली

गुजरात जायंट्स ने सीजन का 100वां मैच जीता

देवांक दलाल (14) और डिफेंस में अंकित (5) और दीपक (5) के शानदार खेल की बदौलत तीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 50वें दिन खेले गए 99वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स को 38-28 के अंतर से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. 17 मैचों में 10वीं जीत हासिल करने वाली पटना के डिफेंस का इस कदर बोलबाला रहा कि उसने 17 रेड में अर्जुन देसवाल को सिर्फ7 अंक लेने दिए. साथ ही जयपुर का डिफेंस भी नहीं चला. उसके खाते में 12 के मुकाबले सिर्फ पांच अंक आए. रेड में भी पटना ने 16 के मुकाबले 22 अंक लेकर इस सीजन में जयपुर को दूसरा बार हराकर अपना वर्चस्व कायम किया.  

देवांक का बोलबाला


शुरुआती 10 मिनट में जयपुर को 8-6 की लीड मिली हुई थी. जयपुर ने शानदार शुरुआत करते हुए तीन मिनट में ही 4-1 की लीड बना ली थी लेकिन पटना ने अपने डिफेंस और सुधाकर की मल्टी प्वाइंटर की बदौलत जल्द ही स्कोर 5-5 कर दिया. इसके बाद हालांकि जयपुर ने विकास के मल्टीप्वाइंटर की मदद से एक के मुकाबले तीन अंक ले दो अंक की लीड ले ली. ब्रेक के बाद के शुरुआती पांच मिनट में भी फासला दो का बना हुआ था. इसी बीच विकास ने डू ओर डाई रेड पर युवराज को छकाकर स्कोर 11-8 कर दिया. 

अब 10 मिनट बचे थे और पटना 24-22 से आगे थे. ब्रेक के बाद भी पटना ने दो अंक लेकर चार अंक की लीड ले ली. इसी बीच अंकित ने हाई-5 पूरा किया. इस बीच दीपक ने अर्जुन को लपक लिया. अब जयपुर के लिए सुपर टैकल आन था. 12वें असफल टैकल के साथ जयपुर आलआउट हुए और पटना ने 32-24 की लीड ले ली. साथ ही देवांक ने सुपर-10 पूरा किया. इसके बाद पटना ने लगातार दबाव बनाए रखा और जयपुर को 17 मैचों में सातवीं हार को मजबूर किया. 

गुजरात जायंट्स के नाम हुआ सीजन का 100वां मैच

गुजरात जाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 100वें मैच में यू मुंबा को 34-33 से हरा दिया. मैच का फैसला अंतिम रेड पर हुआ, जिसमें रोहित राघव ने डू ओर डाई सिचुएशन में आए मंजीत को लपक गुजरात को यादगार जीत दिलाई. गुजरात ने 17 मैचों में पांचवीं जीत हासिल की जबकि मुंबा को इतने ही मैचों में छठी हार मिली. यह मैच शुरुआत से ही काफी करीबी रहा और इसे रोमांचक बनाने का श्रेय गुजरात के गुमान (10) और राकेश (10) के अलावा डिफेंस में रोहित (5) और सोमवीर (5) के साथ-साथ मुंबा के अजीत चव्हाण (14) और रोहित राघव (5) को जाता है. जीत के साथ एक स्थान की छलांग लगाने वाले गुजरात के डिफेंस ने 5 के मुकाबले 13 अंक लेकर उसे मुकाबले में बनाए रखा.

गुमान और राकेश ने 10-10 पाइंट्स दिलाए

गुजरात ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की लीड बना ली थी लेकिन मुंबा ने लगातार दो अंक लेकर तीसरे मिनट में स्कोर बराबर कर दिया. इस बीच राकेश बिना टच के लाबी में गए और मुंबा पहली बार लीड में आ गए.  ब्रेक के बाद गुजरात ने एक अंक लिया तो जफर ने मल्टी प्वाइंटर के साथ गुजरात को सुपर टैकल सिचुएशन में ला दिया. 

गुजरात ने हालांकि वापसी की राह पकड़ ली थी. उसने गुमान के मल्टी प्वाइंटर की मदद से स्कोर 22-22 कर लिया. मुंबा के लिए सुपर टैकल आन था. राकेश ने डू ओर डाई रेड में सुनील से गलती कराई और मुंबा को आलआउट की ओर धकेल दिया लेकिन रोहित ने बोनस के साथ एक रिवाइवल ले लिया. स्कोर फिर बराबर हो गया. इसके बाद अजीत ने सुपर रेड के साथ स्कोर 31-31 कर दिया. 51 सेकेंड बचे थे और स्कोर 33-33 था. मैच की अंतिम रेड डू ओर डाई थी. मंजीत गए लेकिन रोहित ने उनका शिकार कर लिया.  इस तरह गुजरात ने यह मैच एक अंक से जीत लिया.

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट में हार के बाद अब भारतीय फैंस को बनाया निशाना, दे डाला दिल तोड़ने वाला बयान, कहा- मैं नहीं चाहता कि ये लोग आकर...

एडिलेड जीतने के बाद Mohamme Siraj-Travis Head विवाद में कूदे पैट कमिंस, बोले- मुझे चिंता है कि...