Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज को 42-20 से हराकर चौथे नंबर पर पहुंची गुजरात, बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को पीटा

Pro Kabaddi League: तमिल थलाइवाज को 42-20 से हराकर चौथे नंबर पर पहुंची गुजरात, बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को पीटा
तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स

Highlights:

Pro Kabaddi League: बेंगलुरु बुल्स ने सीजन की 7वीं जीत हासिल कर ली है

Pro Kabaddi League: लगातार दो हार के बाद गुजरात जायंट्स को जीत मिली

Pro Kabaddi League: सुशील (10) के सुपर-10 के अलावा सुरजीत सिंह (6) और रणसिंह (5) के हाई-5 की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के 104वें मैच में यू मुंबा को 42-37 से हरा दिया. आपको बता दें, सीजन की इस सातवीं जीत ने बुल्स को अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया है. बुल्स ने जीत में अक्षित का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने चार अंक की एक रेड के साथ टीम की वापसी सुनिश्चित की थी. अक्षित ने 8 अंक बनाए. मुंबा की ओर से जय भगवान ने 10 अंक जुटाए जबकि सोमवीर ने हाई-5 लगाया. यह मैच सुरजीत के 400वें टैकल पाइंट के लिए जाना जाएगा. शुरुआती 10 मिनट मुंबा के नाम रहा. वह 13-7 की लीड के साथ ब्रेक पर गई. शुरुआती चार मिनट में उसने 6-2 की लीड बनाकर बुल्स को आलआउट की ओर धकेला लेकिन रणसिंह ने दो सुपर टैकल के साथ बुल्स को मैच में बनाए रखा. एक समय बुल्स ने 7-7 की बराबरी कर ली थी लेकिन फिर मुंबा ने उसे आलआउट कर छह अंक की लीड बना ली.

 

पहला हाफ 23-22 से मुंबा के नाम रहा लेकिन इस दौरान बुल्स ने बेहतरीन खेल दिखाया और मुंबा को पहली बार आलआउट भी किया. अक्षित ने चार अंक की रेड के साथ बुल्स की मैच में वापसी कराई और इसी के दम पर बुल्स ने फासले को पाटकर सिर्फ दो अंक कर दिया. शुरुआती 20 मिनट में मुंबा के रेडरों ने 15 के मुकाबले 12 अंक लिए लेकिन सुपर टैकल के दम पर बुल्स ने डिफेंस में मुंबा के बराबर सात शिकार किए.

 

 

 

सुरजीत ने पूरे किए 400 टैकल पाइंट्स

 

डू ओर डाई रेड पर महेंदर ने सुशील को लपक फिर स्कोर बराबर कर दिया लेकिन रणसिंह ने जयभगवान को लपक न सिर्फ बुल्स को आगे किया बल्कि अपना हाई-5 भी पूरा कर लिया.  इसी बीच सुरजीत ने पीकेएल में 400 टैकल पाइंट पूरे किए. मुकिलन ने हालांकि सुपर टैकल के साथ स्कोर 31-31 कर दिया लेकिन बुल्स ने जल्द ही मुंबा को दूसरी बार आलआउट करते हुए 36-32 की लीड ले ली. 38वें मिनट में सुरजीत ने हैदरअली को डैश कर बुल्स की 4 अंक की लीड बरकरार रखी थी. स्कोर 38-34 था. इसके बाद बुल्स ने लगातार दो अंक लेते हुए लीड 6 की कर ली. सुशील का सुपर-10 पूरा हो चुका था. मुंबा को चमत्कार की दरकार थी ऐसा हुआ नहीं और वह सीजन की 10वीं हार को मजबूर हुई.

 

तमिल थलाइवाज पर गुजरात की जीत

 

राकेश और रोहित के दम पर गुजरात जायंट्स की टीम प्रो कबड्डी लीग 2023-24 के 10वें सीजन में लगातार दो हार के बाद जीत की पटरी पर लौट आई है. गुजरात ने 105 वें मैच में तमिल थलाइवाज को 42-30 से हरा दिया. विजेता गुजरात के लिए राकेश ने 14 और ऑल राउंडर रोहित गुलिया ने नौ अंक लिए. थलाइवाज की ओर से नरेंदर ने नौ और विशाल चहल ने छह अंक जुटाए. 18 मैचों में 10वीं जीत के बाद गुजरात जायंट्स की टीम अब 55 अंकों के साथ अंक तालिका में छठे से चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं, तमिल थलाइवाज को 18 मैचों में 11वीं हार झेलनी पड़ी है.

 

लीड के दम पर गुजरात की जीत


पिछले मैच में हारकर यहां पहुंची गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआती पांच मिनट के अंदर दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी और डू ऑर डाई पर खेल रही थी. सातवें मिनट में रेड करने आए राकेश ने सुपर रेड के साथ गुजरात जायंट्स को दो पाइंट की लीड दिला दी. इसके बाद तमिल थलाइवाज ने 10वें मिनट में सुपर टैकल करके न सिर्फ खुद को ऑल आउट होने से बचाया बल्कि स्कोर को 9-9 से बराबरी पर ला दिया. गुजरात ने हालांकि 12वें मिनट में थलाइवाज को आखिरकार ऑल आउट करके मुकाबले में 14-9 की बढ़त बना ली. पांच पाइंट की लीड के साथ गुजरात मुकाबले में आगे बढ़ रही थी. पहले हाफ के समाप्त होने पांच मिनट पहले तक थलाइवाज के पास वापसी करने का मौका था.

 

18वें मिनट में डू ऑर डाई में रेड करने आए नरेंदर ने नबीबख्श को बाहर करके तमिल थलाइवाज के लिए एक और अंक हासिल कर लिया. इसके बावजूद गुजरात जायंट्स ने पांच पाइंट की लीड को बरकरार रखते हुए 18-13 के साथ पहले हाफ की समाप्ति की. अगले 10 मिनट के खेल में भी गुजरात का डिफेंस थलाइवाज के रेडर्स पर भारी पड़ रहा था. 24वें मिनट तक जायंट्स के पास 10 पाइंट की लीड हो चुकी थी. टीम के लिए सोमबीर ने अपना हाई-5 पूरा कर लिया और फिर गुजरात ने दूसरी बार थलाइवाज को ऑल आउट करके स्कोर को 27-13 का कर लिया. इसी बीच, गुजरात के स्टार रेडर राकेश ने अपना चौथा सुपर-10 भी लगा दिया. इसी के दम पर गुजरात जायंट्स के पास 30वें मिनट तक 12 पाइंट की लीड कायम थी. तमिल थलाइवाज के लिए सब्स्टिट्यूट होकर आए विशाल चहल रेडिंग में लगातार अंक ले रहे थे. 32वें मिनट में आखिरकार थलाइवाज ने गुजरात को पहली बार ऑल आउट करके बढ़त को 10 पाइंट तक सीमित कर दिया. तीन मिनट बाद ही गुजरात की लीड और दो पाइंट कम हो गई और थलाइवाज धीरे-धीरे मुकाबले में कमबैक करने लगी. लेकिन गुजरात ने 10 पाइंट की लीड को अंतिम तक कायम रखा और टीम ने 42-30 के साथ मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

 

(प्रेस रिलीज से इनपुट)

 

ये भी पढ़ें :- 

ILT2O : श्रीलंकाई बैटर और CSK के दिग्गज बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस वाली टीम को जिताया, 30 रन से हारी डेजर्ट वाइपर्स

IND vs ENG : '600 भी चेज कर देंगे', 399 रनों के लक्ष्य पर जेम्स एंडरसन ने कोच ब्रैंडन मैक्कुलम का बताया प्लान

IND vs ENG : शुभमन गिल ने 11 महीने बाद विशाखापत्तनम में पिता के सामने जड़ा स्पेशल शतक, कहा - उनके मैदान में होने से...